Bagheshwar Dham : 1 से 8 मार्च तक बागेश्वर धाम में बुंदेलखण्ड महाकुंभ,155 अनाथ कन्याओं विवाह,फिल्मी जगत के सितारे भी होंगे शामिल
Bagheshwar Dham : 1 से 8 मार्च तक बागेश्वर धाम में शूरू हुआ बुंदेलखण्ड महाकुंभ । 155 अनाथ कन्याओं का होगा सामुहिक विवाह ,साधु, संत, कवि, कलाकार , राजनेताओं सहित देश की जानी मानी हस्तियां होंगी शामिल ।
पन्ना जिले में मशहूर बाबा एवं भक्तों की मन की बात पर्ची पर लिखकर उनकी समस्याओं का समाधान बताने वाले पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री द्वारा बागेश्वर धाम में 1-8 मार्च तक बुंदेलखंड महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है।
इस महाकुंभ में देशभर से साधु-संतों के साथ कई मशहूर हस्तियां भी शामिल हो रही है। लाखों की संख्या में भक्त भी बुंदेलखंड महाकुंभ में शामिल होने के लिए पहुंचने शुरु हो गए हैं।
बुंदेलखंड महाकुंभ 100 एकड़ से भी अधिक जगह पर हो रहा है। बागेश्वर धाम पर भारत के अमर वीर बलिदानियों को पुण्य स्मरण में समर्पित 108 कुंडीय अति विष्णु महायज्ञ का भी आयोजन किया जा रहा है साथ ही 8 मार्च को 155 बारात बागेश्वर धाम पहुंचेगी, जहां पर बिना माता-पिता के 155 कन्याओं का विवाह बागेश्वरी समिति की तरफ से किया जाएगा।
1 मार्च को महोत्सव की शुभारंभ पर भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी बागेश्वर धाम पहुंचेंगे। इनके अलावा आने वाले दिनों में कई प्रदेशों के मुख्यमंत्री भी इस आयोजन में शिरकत करेंगे।
बुंदेलखंड महाकुंभ में प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास बागेश्वर धाम पहुंच चुके हैं। इसके साथ ही महाकुंभ में कथावाचक प्रदीप मिश्रा, रामभद्राचार्य महाराज सहित कई साधु संत शामिल हो रहे हैं।
साथ ही इसमें कई भोजपुरी कलाकार अक्षरा सिंह, खेसारी लाल यादव, मनोज तिवारी, एवं बॉलीवुड के मशहूर गायक बी प्राक जैसे फिल्मी जगत के सितारे भी शामिल होंगे।जानिए पूरी ख़बर….

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |