Search
Close this search box.

नर्सिंग स्टूडेंट्स पर बोले डिप्टी सीएम : नर्सिंग स्टूडेंट्स ने घेरा डिप्टी सीएम का आवास

नर्सिंग स्टूडेंट्स पर बोले डिप्टी सीएम : नर्सिंग स्टूडेंट्स ने घेरा डिप्टी सीएम का आवास

नर्सिंग स्टूडेंट्स पर बोले डिप्टी सीएम : नर्सिंग स्टूडेंट्स ने घेरा डिप्टी सीएम का आवास

नर्सिंग स्टूडेंट्स पर बोले डिप्टी सीएम : रीवा जिले में नर्सिंग के छात्राओं की समस्याएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. विगत दिनों नर्सिंग कॉलेज की मान्यता रद्द होने के के चलते छात्रों का भविष्य दांव पर लगा रहा, वहीं अब एक बार फिर नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं ने डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल के घर का घेराव किया है.

आपको बता दें कि नर्सिंग का 2022 का रिजल्ट अभी तक नहीं आया है जिसके चलते छात्राएं दर-दर भटकने को मजबूर हैं. उनका ना तो कोई सुनने वाला है ना ही इस पर किसी प्रकार की कार्यवाही की जा रही है. पांच बार छात्राएं डिप्टी सीएम से मुलाकात कर चुकी है लेकिन इसके बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है 11 महीने पहले छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिसका रिजल्ट अब तक नहीं आया है.

देखें वीडियो : रीवा में डिप्टी सीएम के आवास का घेराव,फिर बढ़ी नर्सिंग छात्राओं की परेशानी,जानिए क्या है पूरा मामला ?

नर्सिंग स्टूडेंट्स पर बोले डिप्टी सीएम : वहीं अगले एग्जाम का शेड्यूल आ गया है फिर भी पिछला रिजल्ट जारी नहीं किया गया है. रिजल्ट जारी न होने के कारण छात्र-छात्राएं अत्यधिक परेशान है घंटों डिप्टी सीएम के घर के बाहर छात्र इन्तजार करते रहे नर्सिंग स्टूडेंट ने जानकारी देते हुए बताया कि इससे पहले कलेक्टर से भी मुलाकात कर चुकी है लेकिन सिर्फ उनके हाथ आश्वासन ही लगा अब तक किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई है.

वहीं छात्राओं को डर है की कही उनका रिजल्ट रद्द न कर दिया जाए क्योंकि नई परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी हो गया है. शेड्यूल आ गया है और पिछला रिजल्ट अब तक जारी नहीं हुआ है. छात्रों का कहना है कि यदि अब उनके रिजल्ट पर किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गयी तो वह भोपाल की तरफ रुख करेंगे.

यह भी पढ़ें : Rewa Crime News : किसने दी TI को वर्दी उतरवा लेने की धमकी ?

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें