Maihar News : मैहर में फैली यह भयानक बीमारी
Maihar News : मैहर जिले में चिकन पॉक्स ने अपने पैर पसार लिए हैं | करीब आधा दर्जन गांवों में इसका प्रकोप चरम पर जा पहुंचा है | इस दौरान बुढागर गांव के दो बच्चों की चेचक के चलते मौत हो गई है | इसके बाद कलेक्टर ने तीन दिन का अवकाश घोषित कर दिया है |
हालांकि स्वास्थ्य विभाग एक ही बच्चे के मौत की बात कह रहा है | दूसरे बच्चे को दिमागी बुखार से मृत बताया गया है जिसका नाम यश कोरी और उम्र 7 साल बताई गई है | जिले में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है | स्थानीय प्रशासन से लेकर स्वास्थ्य महकमा अब तक तेजी से फैलती इस बीमारी को लेकर उदासीन बना हुआ था, जिससे हालात बिगड़ते चले गए |
क्षेत्र के कई गांव के बच्चे चेचक की चपेट में हैं | सूचना मिलने के बाद मैहर कलेक्टर ने प्रभावित गांव का दौरा किया | इस दौरान गंभीर रूप से ग्रसित तीन बच्चों को मैहर सिविल अस्पताल ले जाया गया है | जबकि दो लोग अभी भी अपने घर पर ही इलाज करा रहे हैं |
मैहर जिले के बुढ़ागर, खेरवा कला और सेमरा गांव सहित आसपास के अन्य गांव में बीमारी फैलने की सूचना सामने आ रही हैं | जिसके बाद कलेक्टर ने यहां का दौरा किया है | यहां कई बच्चे बीमार पाए गए हैं | जिनके इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य अमले को निर्देश दिया गया है, बताया जाता है कि स्कूल के शिक्षकों द्वारा बच्चों के बीमार होने की सूचना दी गई थी, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हुआ है |
मैहर बीएमओ डॉ ज्ञानेश गौतम ने बताया कि क्षेत्र के करीब 18 बच्चे बुखार और दानों से पीडि़त पाए गए थे , जिसमें से 13 बच्चे स्वस्थ्य हैं | बीमार तीन बच्चों का इलाज चल रहा है | दो बच्चों के परिजन मानने को तैयार नहीं थे | ऐसे में उनकी काउंसिलिंग की जा रही है |
इसे भी पढ़ें : https://khabarconnection.com/category/politics/

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |