Search
Close this search box.

 MP News :सड़क किनारे खेत में मिला युवक का शव 

 MP News :सड़क किनारे खेत में मिला युवक का शव 

सड़क किनारे खेत में मिला युवक का शव 

MP News : मऊगंज, शनिवार की सुबह करीब 9 बजे मऊगंज के नईगढ़ी गढ़ सड़क के किनारे बेला गांव के पास खेत में युवक की लाश मिली स्थानीय लोगों ने इस मामले सुचना पुलिस को तब डी जब उन्होंने खेत में युवक की लाश और एक बाइक पड़ा हुआ देखा. फिलहाल पुलिस शव की जांच कर रही है.

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा 

मिली जानकारी के अनुसार मृतक बहुती थाना का 26 वर्ष का संतोष प्रजापति है, सेनुआ गांव में मांगलिक कार्यक्रम से लौटकर गढ़ जाने के दौरान उसकी लाश मिली. फिहाल पुलिस द्वारा शव पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नईगढ़ी भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की जांच की जाएगी.

जीजा के घर जा रहा था युवक 

परिजनों द्वारा बताया गया कि सुबह 9 बजे करीब  मृतक के मोबाइल से किसी ने फोन करके बताया कि उनका बेला गांव के पास एक्सीडेंट हो गया है जिसमें उनकी मृत्यु हो चुकी हैं. जिसके बाद ही तुरंत नईगढ़ी थाना पुलिस को सूचना दी गई, रिपोर्ट के अनुसार युवक अपने जीजा के घर जा रहा था. थाना प्रभारी नईगढ़ी गोविंद लाल तिवारी ने कहा कि ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस की टीम ने शव कब्जे में ले लिया है फिलहाल घटना को लेकर जांच जारी है आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम  रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी.

यह भी पढ़े : MP News : इंदौर में निकली 108 रथों की यात्रा, सोने चांदी से बने रथ 

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें