MP News : विसंगतियां झेल रहे 5 लाख कर्मियों की उम्मीद टूटती
MP News : मध्य प्रदेश में वेतन विसंगतियां झेल रहे 5 लाख कर्मियों की उम्मीद टूटती नजर आ रही है, सरकार द्वारा मुद्दे को हल करने के लिए जिस कर्मचारी आयोग का गठन किया था, अब उसका कार्यकाल और बढ़ा दिया गया है कर्मचारी आयोग का कार्यकाल 11 दिसंबर 2023 से 12 दिसंबर 2023 तक कर दिया गया,
ऐसा पहली बार हुआ है जब इतनी अधिक संख्या में कर्मचारी वर्ग को प्रभावित करने वाली गठित आयोग ने अपनी रिपोर्ट सरकार को सोपी हो और उसका कार्यकाल खत्म होने के बाद भी अब उसे 6 महीना बाद कार्यकाल की तारीख को और बढ़ाया गया है,
और वहीं दूसरी तरफ कर्मचारि संगठनों का आरोप है कि सरकार ने आयोग का कार्यकाल मनचाही रिपोर्ट हासिल करने के लिए बढ़ा दिया है, वेतन विसंगतियों से प्रभावित होने वाला सबसे बड़ा वर्ग तृतीय श्रेणी में बाबु और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी है, इनकी संख्या लगभग 1,25,000 की है,
वर्ग 2 ऐसा है जिनकी योग्यता चयन प्रक्रिया और काम लगभग एक जैसा है, लेकिन वेतन में अंतर है, इसमें सहायक ग्रेड 3 और डाटा एंट्री ऑपरेटर शामिल है, लिपि के वेतन की विसंगति पिछले 30 सालों से लगातार चल रही है, पहले यह तृतीय श्रेणी के कर्मचरियों का वेतन सबसे ज्यादा हुआ करता था,
लेकिन अब धीरे-धीरे नीचे वाले सभी वर्गों के वेतन बढ़ते गए और उनके पद का नाम भी बदल दिया गया, मनीष सिंह वित्त विभाग प्रमुख के सचिव ने बताया है, कि कर्मचारी आयोग के कार्यकाल को बढ़ाया गया है, जो सिफरिसे आएंगे उनका परीक्षण किया जाएगा.
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |