Rewa Crime News : दबंग ने किया जमीन पर कब्जा,इंसाफ की गुहार लगाने कलेक्ट्रेट पहुंचा पीड़ीत,आत्मदाह करने की दी चेतावनी
Rewa Crime News : रीवा में भू माफियाओं के हौसले इतने बुलंद है की वो किसी की भी निजी भूमि पर कब्जा कर उसे अपना बना लेते है। अपनी दबंगई और रूपये के दम पर उक्त जमीन को फर्जीवाड़ा कर अपने नाम करवा लेते है और वास्तविक भू स्वामी दर दर की ठोकर खाता रह जाता हैं।
पूरा मामला रीवा के अनंतपुर गृह निर्माण सोसाइटी अन्तर्गत शारदा नगर गोढहर का है। पीड़ीत शिव प्रसाद गुप्ता ने बताया की अनंतपुर गृह निर्माण सोसाइटी के अध्यक्ष सतीश पांडे द्वारा दबंगई दिखाते हुए उनकी भूमि पर कब्जा कर लिया गया है और उक्त भूमि को फर्जी दस्तावेज तैयार कर बेचने कि धमकी दे रहा है।
पीड़ीत ने बताया की जमीन से संबंधित दस्तावेज़, रजिस्ट्री, खसरा, सहित अन्य दस्तावेज़ उसके पास है उसके वावजूद दबंगई दिखाते हुए पीड़ित की भूमि पर अवैध कब्जा किया जा रहा है। कलेक्टर से मांग है की पीड़ीत की भूमि को वापस दिलाया जाय नही तो यही आत्मदाह कर लूंगा।
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |