Rewa News : कांग्रेस पार्षदों द्वारा बैठक का किया गया बहिष्कार, जानिए क्या थी वजह !
Rewa News : नगर निगम रीवा में पेश किये गए एजेंडे पर चर्चा के लिए बैठक बुलाई गई थी, जिसमें कांग्रेस पार्षदों ने महापौर के साथ बहिष्कार किया है। वहीं चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि ; जब महापौर और विपक्षी मौजूद नहीं है तो चर्चा किस प्रकार की जाए, इस पर कुछ ना कुछ रास्ता निकालना चाहिए ,वहीं वार्ड 13 की निर्दलीय पार्षद नम्रता सिंह ने प्रस्ताव की निंदा करते हुए कहां की नगर निगम पानी का बिल तो वसूल करता है लेकिन जनता को काला पानी पिला रहा है|
Rewa News : एक दिन पहले ही नगर निगम महापौर अजय मिश्रा बाबा ने संभागायुक्त से मिलकर नगर निगम अध्यक्ष और कमिश्नर पर गंभीर आरोप लगाए थे ,साथ ही पत्रकार वार्ता के दौरान कहा था कि मेयर इन काउंसिल और महापौर के अनुमोदन के बाद एजेंडा सूची में अध्यक्ष व आयुक्त ना तो कोई बिंदु जोड़ सकते हैं और ना ही उसमें परिवर्तन कर सकते हैं ,गत दिनों आयुक्त द्वारा परिषद की बैठक के लिए एजेंडा भेजा गया था, जिसमें 1 से 25 तक के बिंदु थे
बिंदु क्रमांक 23ब, 23 ,24 में कार्यवाही अपूर्ण होने की वजह से उनको हटा दिया गया था ,और एक से 22 तक के बिंदुओं को एजेंडे में शामिल करने के लिए अध्यक्ष के पास भेज दिया गया ,लेकिन अध्यक्ष द्वारा महापौर के अनुमोदन के बिना तीनों बिंदुओं को बैठक के एजेंडे में शामिल कर लिया, इसके पहले पार्षदों में भी ज्ञापन सोपा था और गलत नियम से हो रहे कार्यो पर तत्काल रोक लगाने की मांग भी कांग्रेसियों ने की थी |
इसे भी पढ़े : Rewa News : लूट हत्या की बढती वारदाते , जिम्मेदार कौन ? अपराधों का बढ़ता ग्राफ बता रहा पुलिस प्रशासन की नाकामी |

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |