Rewa News : संजय गांधी अस्पताल का नया कारनामा , पहले किया पथरी का ऑपरेशन फिर कहा पथरी तो थी ही नही
Rewa News : रीवा के संजय गांधी अस्पताल का एक नया कारनामा सामने आया है,अस्पताल के चिकित्सकों ने एक स्वस्थ्य 65 वर्ष की महिला का ऑपरेशन कर दिया | चिकित्सकों ने परिजनो को बताया था की पित्त की थैली में पथरी है सोनोग्राफी रिपोर्ट भी यही बता रहीं थीं लेकीन जब चिकित्सकों ने ऑपरेशन किया तो उन्हे कुछ नही मिला और उन्होने परिजनो के पूछने पर कहा की पथरी थी ही नहीं।
जिले के जवा तहसील अंतर्गत फरहदी गांव की रहने वाली 65 वर्षीय महिला संतोष कुमारी दुवेदी पेट में दर्द से परेशान थीं,दो सालो से उनका दर्द बना हुआ था | पहले तो उन्होने निजी चिकित्सक डा दीपक अग्रवाल को दिखाया व सोनोग्राफी करवाई जिसमें पथरी की जानकारी मिली |
Rewa News : दो साल चली दवा के बाद जब मरीज को आराम नहीं मिला तो चिकित्सकों ने ऑपरेशन करवाने का सुझाव दिया,जिस पर मरीज महिला का पुत्र दीपक दुवेदी अपनी मां को लेकर संजय गांधी अस्पताल पहुंचा जहा चिकित्सकों ने पहले सोनोग्राफी करवाई जिसमें पथरी होना पाया गया तब ऑपरेशन की तैयारी की गई |
मरीज के पुत्र ने बताया की इस दौरान एम आर आई ( MRI) और सीटी स्कैन (City Scan) भी कराया गया था लेकीन उसमे पथरी नही मिली,उसके बाद भी चिकित्सकों ने बुजुर्ग महिला का ऑपरेशन कर दिया और ऑपरेशन के बाद उन्हें पथरी नही मिली जब परिजनो ने पथरी देखने की मांग की तो चिकित्सको ने साफ तौर पर कहा की पथरी थीं ही नहीं | महिला के पुत्र ने इस लापरवाही पर सवाल उठाते हुए कार्यवाही की मांग की है।
इसे भी पढ़े : Rewa News : केंद्रीय जेल रीवा में कैदियों को दिया गया स्वरोजगार का प्रशिक्षण
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |