Rewa News : सावधान ! नशेड़ियों के खिलाफ रीवा पुलिस ने कसी कमर

Rewa News : सावधान ! नशेड़ियों के खिलाफ रीवा पुलिस ने कसी कमर

Rewa News : सावधान ! नशेड़ियों के खिलाफ रीवा पुलिस ने कसी कमर

Rewa News : रीवा में लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। बीते कुछ समय में हुई मारपीट,चाकूबाजी और फायरिंग की घटनाओं को देखते हुए रीवा पुलिस अब इसपे कड़ा एक्शन ले रही है | अपराध का ग्राफ को देखते हुए अब इन पर नकेल कसने के लिए  रीवा पुलिस शनिवार रात को एक अभियान चलाया।

सीएसपी नवीन तिवारी के नेतृत्व में सिटी कोतवाली थाना प्रभारी रूपलाल उइके और पुलिसकर्मियों की टीम ने कोतवाली थाना क्षेत्र की ऐसी जगहों पर छापेमार कार्यवाही की जहां असामाजिक तत्वों के द्वारा रात होते ही डेरा जमा लिया जाता है। कोतवाली थाना प्रभारी रूपलाल उइके ने बताया कि ऐसी जगहों पर दबिश दी गई है, जहां असामाजिक तत्वों का जमावड़ा होता है और साथ ही नशाखोरी जैसी गतिविधियां भी की जाती हैं।

मुखबिर की सूचना पर अस्पताल चौराहा के पास, सब्जी मंडी में छापेमार कार्यवाही कर नशाखोरी करते हुए करीब एक दर्जन नव युवकों को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान पुलिस ने देशी शराब भी जब्त की है। जहां पकड़े गए युवकों को पुलिस थाने ले जाकर पूछताछ की जा रही है।

उन्होंने बताया कि पूछताछ के आधार पर मिलने वाली जानकारी और तथ्यों के आधार पर आगे की वैधानिक कार्यवाही की जाएगी ,साथ ही आगे भी नशाखोरी और असामाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस का ये धर पकड़ अभियान जारी रहने वाला है |

इसे भी पढ़ें : https://khabarconnection.com/

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें