Rewa News : Collector ने राइस मिलों की जांच के लिए दी सात दिनों की मोहलत , पांच दल किये तैनात

Rewa News : Collector ने राइस मिलों की जांच के लिए दी सात दिनों की मोहलत , पांच दल किये तैनात।

Rewa News : रीवा जिले में 67 राइस मिलों द्वारा सर्वाजनिक वितरण प्रणाली में चावल की आपूर्ति के लिए धान की मिलिंग की जाती हैं।

धान की मिलिंग के बाद प्राप्त चावल की मात्रा के सत्यापन के लिए कलेक्टर प्रतिभा पाल ने पांच दल तैनात किये हैं। इस दल ने संबंधित क्षेत्र के तहसीलदार, खाद्य विभाग के अधिकारी तथा खाद्य विभाग मध्यप्रदेश वेयर हाउस कार्पोरेशन के अधिकारी शामिल किये गये हैं।

कलेक्टर ने अधिकारियों को सात दिन में राइस मिलों की जांच कर तथा चावल की मात्रा का सत्यापन कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं।

जारी आदेश के अनुसार 15 राइस मिलों के सत्यापन के लिए कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सुभाष द्विवेदी, जिला प्रबंधक वेयर हाउस कमलभान बागरी को तैनात किया गया है। इसी तरह 11 राइस मिलों की जांच के लिए कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी विनीत मिश्रा एवं वेयर हाउस प्रभारी अरूण मिश्रा को तैनात किया गया है।

गुढ़ और रायपुर कर्चुलियान में 16 राइस मिलों की जांच के लिए कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी वंदना जैन एवं गोदाम प्रभारी एनपी चतुर्वेदी तथा मऊगंज एवं हनुमना की 12 राइस मिलों की जांच के लिए प्रभारी कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी अनिल गुप्ता एवं शाखा प्रबंधक वेयर हाउस श्रीकांत दुबे को तैनात किया गया है।

इसे भी पढ़े : Rewa News : कैंसर संकेत एप, करें कैंसर के प्रारंभिक लक्षणों की जांच।

 

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें