Search
Close this search box.

Rewa News : जिला प्रशासन की सोनोग्राफी सेंटर में कार्यवाही

Rewa News : जिला प्रशासन की सोनोग्राफी सेंटर में कार्यवाही

Rewa News : जिला प्रशासन की सोनोग्राफी सेंटर में कार्यवाही

Rewa News : रीवा में सोमवार को अपठित रूप से संचालित सोनोग्राफी सेंटर पर कार्यवाही की गई है, आरोप यह था कि इन सेंटरों में पैसे लेकर लिंग परीक्षण किया जाता है, जिला प्रशासन और पुलिस विभाग द्वारा इस कार्यवाही को किया गया है, इसमें एक महिला सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और अब पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है

बताया गया कि सिरमौर चौराहे में अंगूरी बिल्डिंग के पास एक किराए के मकान में अवैध रूप से सोनोग्राफी सेंटर का संचालन किया जा रहा था। इस बात की जानकारी जैसे ही प्रशासन को हुई पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की एक संयुक्त टीम बनाई गई।

सिविल ड्रेस में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी एक गर्भवती महिला को लेकर सोनोग्राफी सेंटर पहुंच गए। जहां खंडहरनुमा मकान के अंदर एक बिस्तर और मशीन के जरिए अवैध सोनोग्राफी केंद्र का संचालन किया जा रहा था।

पुलिस को जानकारी मिली थी कि वहां सोनोग्राफी के साथ लिंग परीक्षण भी किया जाता है। साथ में गर्भपात भी कराया जाता है। गर्भवती महिला के साथ पुलिस रिश्तेदार बनकर पहुंच गई। सौदा होने के बाद पूरी टीम एक्टिव हुई। जैसे ही आरोपी सोनोग्राफी करने लगे।

तभी आरोपियों को रंगे हाथ पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों में पंकज सिंह,दीपक तांबेकर,कृष्ण कुमार,सुखेंद्र साकेत सहित मकान मालकिन फूल कुमारी सिंह शामिल हैं।

पकड़े गए सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है। बताया गया कि एक मुख्य आरोपी अभी भी फरार है।कृष्ण कुमार का काम लोगों को उस जगह तक पहुंचाना था।

जिसके बाद सुखेंद्र साकेत का काम लोगों को अंदर लेकर जाना था। पंकज सिंह सोनोग्राफी मशीन ऑपरेट करता था और महिला फूल कुमारी के द्वारा पूरा रजिस्टर मेंटेन किया जाता था। साथ ही नर्स के रूप में भी वह उपलब्ध रहती थी।

एसडीएम वैशाली जैन के नेतृत्व में की गई कार्रवाई के दौरान तहसीलदार और महिला थाना प्रभारी निशा मिश्रा,डीएसपी प्रतिभा शर्मा विश्वविद्यालय और अमहिया थाना प्रभारी सहित भारी पुलिस बल भी मौजूद रहा।

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें