Search
Close this search box.

Satna News : सतना के भारतीय जनता पार्टी के नेता धर्मेश चतुर्वेदी का निधन

Satna News : सतना के भारतीय जनता पार्टी के नेता धर्मेश चतुर्वेदी का निधन

Satna News : सतना के भारतीय जनता पार्टी के नेता धर्मेश चतुर्वेदी का निधन

Satna News : सतना के ब्राह्मण समाज और भारतीय जनता पार्टी के नेता धर्मेश चतुर्वेदी का एक सड़क हादसे में निधन हो गया। धर्मेश का सामाजिक, राजनैतिक और व्यवसायिक क्षेत्र में भी प्रभाव था। उनके निधन की खबर से सतना में शोक की लहर दौड़ गई है।

सतना के युवा व्यवसायी, ब्राह्मण संगठन और भाजपा के नेता धर्मेश चतुर्वेदी का झांसी के शंकर अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। सागर के बंडा के पास सोमवार की सुबह हुए एक भीषण सड़क हादसे में बेहद गंभीर रूप से घायल हुए धर्मेश को इलाज के लिए झांसी ले जाया गया था। शंकर हॉस्पिटल में उनकी सर्जरी भी की गई थी लेकिन हालत में सुधार नहीं हुआ और सोमवार को देर रात उन्होंने अंतिम सांस ले ली।

Satna News : बताया जाता है कि धर्मेश अपने साथी अनूप और प्यारेलाल के साथ कार से इंदौर से सतना लौट रहे थे। सोमवार की सुबह लगभग 7 बजे बंडा सागर में उनकी कार एक मोड़ पर ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार ड्राइव कर रहे धर्मेश उसमे फंस गए। पुलिस ने सब्बल से गेट तोड़कर उन्हें बाहर निकाला। धर्मेश के सिर,चेहरे,जबड़े और पेट मे गंभीर चोटें आई थीं। हादसे की सूचना मिलने पर छतरपुर में रहने वाले उनके मामा भी सागर पहुंच गए थे। इलाज के लिए धर्मेश को झांसी ले जाया गया था।

भाजपा नेता धर्मेश के निधन की खबर से सतना में शोक की लहर दौड़ गई है। उनके समर्थक स्तब्ध रह गए हैं। उनके घर पर शोक व्यक्त करने वालों का तांता लगा हुआ है। सांसद गणेश सिंह ने भी उनके निवास पहुंच कर संवेदना व्यक्त की और शोकाकुल परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया।

इसे भी पढ़ें : Rewa Rescue Operation Update : NDRF की टीम बच्चे के नजदीक

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें