MP News: ग्वालियर में स्कूली छात्र पर चली गोली, तीन आरोपी  हुए गिरफ्तार

MP News: ग्वालियर में स्कूली छात्र पर चली गोली, तीन आरोपी  हुए गिरफ्तार

MP News: ग्वालियर में स्कूली छात्र पर चली गोली, तीन आरोपी  हुए गिरफ्तार

MP News: ग्वालियर में स्कूली छात्रों के बीच हुई मारपीट और गोलीकांड में पुलिस ने तीन आरोपी छात्रों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने घटनास्थल पर सीन रिक्रिएशन कराया। मामले में तीन आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।

पुरानी रंजिश में छात्र को मारी थी गोली

ग्वालियर के महाराजपुरा थाना क्षेत्र में स्कूली छात्रों के बीच हुई हिंसक वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। डीडी नगर निवासी 18 वर्षीय कृष्णा शर्मा को बुधवार को उसके हमउम्र छात्रों ने दो साल पुरानी रंजिश के चलते गोली मार दी थी। घटना उस समय हुई जब कृष्णा नाश्ता लेने महाराजा कॉम्प्लेक्स पहुंचा था।

सीसीटीवी फुटेज से मिला सुराग

इस वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच तेज की। मामले में हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज किया गया। आरोपियों की तलाश में पुलिस ने दबिश दी, लेकिन सभी आरोपी घरों से फरार मिले।

बैंक गार्ड की बंदूक से चली गोली, आसपास खड़े तीन लोग जख्मी - Bank Guard  Fired Bullet Accidently Injured Three people noida - AajTak

सुचना मिलते ही पुलिस ने शुरू की कार्यवाही

पुलिस को सूचना मिली कि वारदात में शामिल कृष्णा गुर्जर सिंह, विश्वास गुर्जर और एक नाबालिग कुशवाह मार्केट पटरी रोड, सिंधिया स्टैच्यू के पास देखे गए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तीनों को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को घटनास्थल पर ले जाकर जुलूस निकाला और सीन रिक्रिएशन कराया।

तीन आरोपी अब भी फरार

इस मामले में कृष्णा तोमर, वैभव, सुमित गुर्जर और कांहा पंडित अभी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और उनसे पूछताछ जारी है।

यह भी पढ़े: MP News: भोपाल में आज कृषि कल्याण वर्ष का शुभारंभ, हजारों किसान होंगे एकत्रित

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें