MP News: एमपी में ठंड का कहर, शीतलहर-कोहरे से जनजीवन बेहाल
MP News: मध्य प्रदेश में ठंड ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से अगले दो दिन कड़ाके की ठंड और घना कोहरा रहेगा। कई जिलों में शीतलहर अलर्ट जारी किया गया है और तापमान लगातार गिर रहा है।
पश्चिमी विक्षोभ से बढ़ी ठंड
मध्य प्रदेश में सर्दी का प्रकोप लगातार तेज होता जा रहा है। सुबह के समय घना कोहरा छाया रहता है, जिससे विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है। कई जिलों में धूप निकलने के बावजूद ठंड का असर कम नहीं हो रहा। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ सिस्टम के सक्रिय होने से प्रदेश में अगले दो दिनों तक कड़ाके की ठंड बनी रहेगी।

20 से अधिक जिलों में घना कोहरा
मौसम विभाग ने ग्वालियर, चंबल, रीवा सहित 7 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। वहीं 20 से अधिक जिलों में घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी दी गई है। शनिवार को खजुराहो प्रदेश का सबसे ठंडा शहर रहा, जहां न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
25 शहर हुए 10 डिग्री से नीचे
दतिया में 4.6°C, राजगढ़ में 4.4°C, शिवपुरी में 4°C, नौगांव में 5°C और रीवा में 5.5°C तापमान रिकॉर्ड किया गया। बड़े शहरों की बात करें तो इंदौर में 6.9°C, ग्वालियर में 5.9°C और भोपाल में भी कड़ाके की ठंड रही, जबकि जबलपुर में 9.4°C के साथ थोड़ी राहत मिली। प्रदेश के 25 शहरों में रात का तापमान 10°C से नीचे दर्ज किया गया है। मौसम विभाग ने जनवरी में रिकॉर्ड ठंड पड़ने की संभावना जताई है।
यह भी पढ़े: MP News: सिंगरौली में शिक्षा के नाम पर घोटाला, करोड़ों की साइंस किट धूल में दबी
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










