MP News: ग्वालियर में दूषित पानी को लेकर निगम हुई सख्त, CM हेल्पलाइन पर आई 140 शिकायतें
MP News: इंदौर में दूषित पानी से मौत के बाद ग्वालियर नगर निगम अलर्ट मोड में आ गया है। CM हेल्पलाइन पर आई 140 शिकायतों में से 124 का समाधान किया जा चुका है। पुरानी जल-सीवर लाइनों, ट्यूबवेल और टंकियों की सफाई व बदलाव का काम जारी है।
CM हेल्पलाइन पर 140 शिकायतें
इंदौर की घटना के बाद ग्वालियर के कई इलाकों में दूषित पानी की शिकायतें सामने आईं। समस्या का समाधान न होने पर नागरिकों ने CM हेल्पलाइन का सहारा लिया।1 जनवरी से अब तक 140 शिकायतें दर्ज हुईं, जिन पर कार्रवाई के लिए नगर निगम ने विशेष कंट्रोल रूम बनाया है।
124 स्थानों पर समस्या दूर
नगर निगम कमिश्नर संघप्रिय सिंह के अनुसार, 124 शिकायतों वाले क्षेत्रों में दूषित पानी की समस्या हल कर दी गई है।अब भी 16 स्थानों पर सुधार कार्य जारी है, जहां पाइपलाइन और जल स्रोतों की तकनीकी जांच की जा रही है।
56 पुरानी लाइनें बदली जाएंगी
जांच में सामने आया कि 56 स्थानों पर सीवर और पेयजल लाइन पुरानी या क्रैक हैं, जिन्हें बदला जाएगा। शहर के 2600 ट्यूबवेल में से 1200 की सफाई पूरी हो चुकी है। शेष ट्यूबवेल और पानी की टंकियों की सफाई का कार्य तेजी से जारी है। प्रभावित इलाकों को चिन्हित कर अलग-अलग कार्ययोजना बनाई जा रही है।
यह भी पढ़े: CG News: केंद्रीय बजट 2026-27 से पहले वित्त मंत्रियों की अहम बैठक, ओपी चौधरी भी शामिल
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










