Rewa News: रीवा में दर्दनाक हादसा, मैजिक बाइक टक्कर में पिता पुत्री की मौत
Rewa News: रीवा जिले के सगरा थाना क्षेत्र में मैजिक और बाइक की आमने-सामने टक्कर में पिता-पुत्री की मौत हो गई। हादसा लौवा बाजार में हुआ। तीन लोग गंभीर घायल हैं। पुलिस ने मैजिक चालक को गिरफ्तार कर वाहन जब्त कर लिया है।
देर रात हुआ भीषण सड़क हादसा
रीवा जिले के सगरा थाना क्षेत्र में रविवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। लक्ष्मणपुर चौकी अंतर्गत लौवा बाजार में मैजिक और बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। बाइक पर सवार बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के डेल्ही गांव निवासी विश्वकर्मा परिवार सीधी की ओर जा रहा था। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार सभी लोग सड़क पर दूर जा गिरे और दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
![]()
पिता ने अस्पताल में तोड़ा दम
हादसे की सूचना मिलते ही सगरा पुलिस और डायल-112 की टीम मौके पर पहुंची। सभी घायलों को तुरंत संजय गांधी अस्पताल रीवा भेजा गया। डॉक्टरों ने 5 वर्षीय इसिका विश्वकर्मा को मृत घोषित कर दिया, जिसकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी। वहीं गंभीर रूप से घायल पिता सुनील विश्वकर्मा (34) ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया।
मौके पर चालक हुआ गिरफ्तार
हादसे में तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका इलाज जारी है। पुलिस ने मौके से मैजिक वाहन जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई थी। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। एक ही परिवार के दो सदस्यों की मौत से इलाके में शोक का माहौल है।
यह भी पढ़े: MP News: सिंगरौली में ट्रेन से युवक की मौत, रेलवे क्रॉसिंग की कमी बनी जानलेवा
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










