CG News: अछोटी में अभ्युदय संस्थान का रजत जयंती उत्सव 2026 का भव्य शुभारंभ, डॉ. रमन सिंह सपरिवार रहे मौजूद
CG News: अछोटी स्थित अभ्युदय संस्थान के रजत जयंती उत्सव 2026 का शुभारंभ अत्यंत भावपूर्ण और गरिमामय वातावरण में हुआ, दो दिवसीय इस महोत्सव की शुरुआत हर्षोल्लास के साथ हुई, जिसमें बड़ी संख्या में गणमान्य अतिथि, शिक्षाविद्, समाजसेवी और नागरिक शामिल हुए.
प्रदर्शनी का उद्घाटन
उत्सव के दौरान आकर्षक प्रदर्शनी का उद्घाटन अमरकंटक स्थित दिव्य पथ संस्थान की अध्यक्ष डॉ. शारदा शर्मा (अंबा दीदी) ने किया, जबकि रजत जयंती स्मारिका का विमोचन छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह द्वारा किया गया, इस अवसर पर डॉ. रमन सिंह सपरिवार उपस्थित रहे.

25 वर्षों की यात्रा पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुति
कार्यक्रम में अभ्युदय संस्थान की 25 वर्षों की प्रेरणादायी यात्रा पर आधारित विशेष सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई, जिसकी डॉ. रमन सिंह ने भूरी-भूरी प्रशंसा की, प्रस्तुति के माध्यम से संस्थान के मूल्याधारित शिक्षा और मानवीय चेतना विकास के प्रयासों को सजीव रूप में दर्शाया गया.
मानवीय मूल्य आधारित समाज का सशक्त प्रयास
डॉ. रमन सिंह ने संस्थान की उपलब्धियों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि, जिस प्रकार छत्तीसगढ़ राज्य ने 25 वर्ष पूरे किए हैं, उसी तरह अभ्युदय संस्थान ने मध्यस्थ दर्शन के माध्यम से मानवीय मूल्य आधारित समाज के निर्माण में अद्भुत योगदान दिया है, उन्होंने कहा कि, इसी कारण संस्थान की पहचान राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बनी है.
“यह संस्थान मेरे परिवार का हिस्सा है” – डॉ. रमन सिंह
डॉ. रमन सिंह ने भावुक होते हुए कहा कि, अभ्युदय संस्थान उनके परिवार का अंग जैसा है, इसी कारण वे अपने परिवार के साथ इस आयोजन में शामिल हुए, इस अवसर पर वीणा सिंह ने कहा कि, चेतना विकास मूल्य शिक्षा का लोकव्यापीकरण ही मानवता के कल्याण का मार्ग है और अभ्युदय संस्थान इस दिशा में मील का पत्थर साबित हो रहा है.
उद्घाटन सत्र में शिक्षाविदों ने साझा किए विचार
रजत जयंती उत्सव का उद्घाटन सत्र डॉ. शारदा शर्मा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ, इस सत्र में मध्यस्थ दर्शन के प्रकाश में चेतना विकास मूल्य शिक्षा विषय पर वरिष्ठ अध्येता सुरेंद्र पाल, एनआईटी रायपुर के डायरेक्टर इन-चार्ज डॉ. समीर बाजपेई, सीवी रमन यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. पी. के. घोष, SCERT से के. के. साहू और अभिभावक विद्यालय अछोटी की अनिता शाह ने अपने अनुभव साझा किए.
स्मारिका विमोचन और बड़ी सहभागिता
इस अवसर पर पूर्व सांसद अभिषेक सिंह, नगर पालिका अहिवारा के अध्यक्ष विद्यानंद कुशवाहा, साहू समाज प्रदेश अध्यक्ष नीरेंद्र साहू की विशेष उपस्थिति में रजत जयंती स्मारिका का विमोचन किया गया, कार्यक्रम में प्रदेश के सभी 20 वन विद्या केंद्रों के विद्यार्थी-शिक्षक, समाजसेवी एवं रायपुर-दुर्ग-भिलाई से आए लगभग 1000 गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.
समापन समारोह में शिक्षा मंत्री होंगे शामिल
उत्सव के दूसरे दिन सुबह अभ्युदय संस्थान से प्रेरित 20 वन केंद्रों की प्रस्तुतियां और परिवार मूलक स्वराज्य व्यवस्था पर परिसंवाद आयोजित किया जाएगा, इसमें पूर्व सांसद अभिषेक सिंह, IASE यूनिवर्सिटी के चांसलर हिमांशु दुग्गड और मानव तीर्थ के प्रमुख डॉ. साधन भट्टाचार्य शामिल होंगे, रजत जयंती उत्सव का समापन शाम 4 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ होगा, जिसमें स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव मुख्य अतिथि एवं विधायक पद्मश्री अनुज शर्मा विशेष अतिथि रहेंगे.
यह भी पढ़ें : CG News: नेशनल जंबूरी के तीसरे दिन बालोद में गूंजा लोकतंत्र, युवा संसद बनी जंबूरी का मुख्य आकर्षण
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










