CG News: छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंदन योजना, महिलाओं को आर्थिक सशक्तिकरण की मजबूत पहल
CG News: छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी महतारी वंदन योजना के तहत पात्र महिलाओं को प्रतिमाह 1,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है, अब तक 23 किश्तों में 14,948 करोड़ 34 लाख रुपये महिलाओं के बैंक खातों में सीधे हस्तांतरित किए जा चुके हैं, यह योजना महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने, घरेलू खर्चों में सहयोग देने और आजीविका के नए अवसरों से जोड़ने का काम कर रही है.

महिलाओं का स्वरोजगार और आत्मनिर्भरता
महतारी वंदन योजना का सबसे सकारात्मक पहलू यह है कि, महिलाएं इस राशि का उपयोग स्वरोजगार और व्यवसाय प्रारंभ करने में कर रही हैं,
• उर्मिला यादव (जांजगीर-चांपा) ने आर्टिफिशियल गहनों का व्यवसाय शुरू किया और प्रतिमाह 2,000 रुपये अतिरिक्त आय अर्जित कर रही हैं,
• ज्योति कसेर ने पापड़ व्यवसाय शुरू किया, जिससे उन्हें 5,000 रुपये प्रतिमाह लाभ मिल रहा है,
• सुमित्रा कर्ष ने श्रृंगार सामग्री की दुकान से 1,000 रुपये प्रतिमाह कमाई की,
• कुसुम देवी पाण्डेय ने अपनी श्रृंगार दुकान का विस्तार कर 2,000 रुपये प्रतिमाह मुनाफा कमाया.
गरीब परिवारों के जीवन में स्थायित्व
यह योजना मजदूरी और सीमित आय पर निर्भर परिवारों के लिए भी आर्थिक सुरक्षा का आधार बन चुकी है,
• सतरूपा गंधर्व (कबीरधाम) को 23 किश्तों में 23,000 रुपये मिल चुके हैं, जिससे वे बच्चों की पढ़ाई और घरेलू आवश्यकताएं पूरी कर पा रही हैं,
• ओमलता (बलरामपुर) ने इस योजना से स्वावलंबन की दिशा में कदम बढ़ाए हैं.

महिलाओं के सम्मान और भागीदारी में वृद्धि
महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि, यह योजना महिलाओं में आत्मविश्वास, सम्मान और सक्रिय भागीदारी बढ़ाने का माध्यम है, अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि, योजना का लाभ समयबद्ध और पारदर्शी ढंग से सभी पात्र महिलाओं तक पहुँचाया जाए.
महिला सशक्तिकरण की मजबूत नींव
महतारी वंदन योजना केवल आर्थिक सहायता नहीं है, बल्कि महिलाओं के सपनों और सामाजिक सशक्तिकरण की मजबूत आधारशिला बन चुकी है, यह योजना छत्तीसगढ़ की महिलाओं को आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने का अवसर दे रही है और राज्य को महिला सशक्तिकरण में नई पहचान दिला रही है.
यह भी पढ़ें : CG News: माड़ बचाओ अभियान को मिली मजबूती, जटवर गांव में स्थापित हुआ 2026 का पहला सुरक्षा एवं जन सुविधा कैम्प
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |









