CG News: रायपुर में IPL के दो मैच, RCB की टीम करेगी रोमांचक मुकाबले
CG News: छत्तीसगढ़ में पहली बार IPL के दो मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में होंगे। RCB की टीम मैच खेलेगी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि आयोजन राज्य की पहचान बढ़ाएगा, युवाओं को प्रेरित करेगा और खेल संस्कृति को प्रोत्साहित करेगा। सरकार सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करेगी।
IPL का आयोजन रायपुर में
छत्तीसगढ़ के खेल प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में IPL के दो मैच होंगे। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम रायपुर में मुकाबला खेलेगी। इसके लिए RCB के CEO ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर आयोजन संबंधी तैयारियों पर चर्चा की।
राज्य की पहचान और खेल संस्कृति
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि IPL जैसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट से छत्तीसगढ़ की राष्ट्रीय पहचान मजबूत होगी। साथ ही युवाओं में खेल के प्रति उत्साह बढ़ेगा। स्टेडियम पहले भी अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय मुकाबलों की मेजबानी कर चुका है, जिससे आयोजन में अनुभव और सुविधा मौजूद है।
तैयारी और सुरक्षा
सरकार ने कहा है कि सभी आवश्यक व्यवस्थाओं का ध्यान रखा जाएगा। सुरक्षा, यातायात, स्टेडियम सुविधाएं और दर्शकों की सुविधा सुनिश्चित की जाएगी। IPL मैचों के माध्यम से रायपुर देश के क्रिकेट मानचित्र पर फिर से खास स्थान बनाएगा और स्थानीय खेल प्रतिभाओं को प्रेरणा मिलेगी।
यह भी पढ़े: CG News: मुंगेली जिला अस्पताल में 15 साल बाद भी सिटी स्कैन चालू नहीं
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










