Satna News: सतना में महिला बाल विकास अधिकारी बनकर साइबर ठगी का खेल
Satna News: सतना में साइबर ठगों ने महिला बाल विकास अधिकारी बनकर पीएम मातृ वंदना योजना का झांसा दिया। फोन-पे लिंक और ओटीपी लेकर दो हितग्राहियों के खातों से कुल 38 हजार रुपए निकाल लिए गए। मामले की शिकायत साइबर सेल में दर्ज की गई है।
अधिकारी बनकर ठगी का नया तरीका
सतना जिले में साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ठग अब सरकारी विभागों के अधिकारी बनकर लोगों को जाल में फंसा रहे हैं। ताजा मामले में बदमाश ने खुद को महिला बाल विकास विभाग का अधिकारी बताते हुए पीएम मातृ वंदना योजना के नाम पर हितग्राहियों से संपर्क किया और खाते से पैसे उड़ा लिए।
![]()
फोन-पे लिंक और ओटीपी से उड़ाए पैसे
हितग्राही शिवम साहू के पास फोन आया, जिसमें कॉलर ने खुद को “प्रेम नारायण यादव, महिला बाल विकास विभाग” का कर्मचारी बताया। उसने कहा कि योजना की राशि खाते में फेल हो रही है और दूसरा खाता नंबर मांगा। इसके बाद फोन-पे पर लिंक भेजकर ओटीपी हासिल किया गया। ओटीपी साझा करते ही चार बार में 28 हजार रुपए खाते से निकल गए। इसी तरह दूसरे हितग्राही बंटी साहू से भी 10 हजार रुपए ठग लिए गए।
आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी की तैयारी
महिला बाल विकास अधिकारी ने स्पष्ट किया कि योजना की राशि भारत सरकार सीधे खाते में भेजती है, किसी कॉल की जरूरत नहीं होती। विभाग में प्रेम नारायण यादव नाम का कोई कर्मचारी नहीं है। पीड़ित ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस जांच में जुटी है।
यह भी पढ़े: MP News: मध्यप्रदेश में पत्नी ने फर्जी विवाह प्रमाण पत्र बनाकर किया धोखाधड़ी
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










