MP News: MP में स्टेटस विवाद बना मौत की वजह, तीन आरोपी जेल भेजे गए
MP News: कटनी के ढीमरखेड़ा में मोबाइल स्टेटस विवाद और पड़ोसियों की अभद्रता से परेशान महिला ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मुख्य आरोपी शिवम चौधरी समेत उसके माता-पिता को गिरफ्तार कर कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है।
स्टेटस विवाद से शुरू हुआ बवाल
मध्य प्रदेश के कटनी जिले के ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र के कटरिया गांव में एक मामूली मोबाइल स्टेटस विवाद ने दर्दनाक मोड़ ले लिया। 27 दिसंबर की सुबह करीब 8 बजे महिला द्वारा मोबाइल पर लगाए गए स्टेटस को लेकर पड़ोसी शिवम चौधरी ने आपत्ति जताई और उससे अभद्र भाषा में बात करने लगा। विवाद बढ़ने पर स्थिति तनावपूर्ण हो गई।
धमकी और मानसिक उत्पीड़न
आरोप है कि शिवम चौधरी की मां फूला बाई ने महिला के साथ बेहद आपत्तिजनक व्यवहार किया। उसने महिला पर बेटे से संबंध बनाने और साथ रखने जैसे गंभीर आरोप लगाए। इतना ही नहीं, उसे नग्न कर गांव में घुमाने की धमकी भी दी गई। लगातार अपमान और मानसिक प्रताड़ना से महिला पूरी तरह टूट गई।
आत्महत्या के बाद पुलिस की कार्रवाई
इस घटनाक्रम से आहत होकर महिला अपने कमरे में गई और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतिका के दो छोटे बच्चे हैं, जो अब मां के बिना रह गए हैं। मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी शिवम चौधरी, उसके पिता रमेश चौधरी और मां फूला बाई को गिरफ्तार किया। तीनों को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है।
यह भी पढ़े: Satna News: सतना में महिला बाल विकास अधिकारी बनकर साइबर ठगी का खेल
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










