Shahdol News: शहडोल में बाणगंगा मेला शुरू, आस्था और संस्कृति का संगम
Shahdol News: शहडोल में बाणगंगा मेला शुरू हो गया है, जो 20 जनवरी तक चलेगा। महाभारत काल से जुड़ी आस्था वाले इस मेले में हजारों श्रद्धालु स्नान और पूजा के लिए पहुंचते हैं। प्रशासन ने यातायात डायवर्जन लागू किया है।
1895 से चली आ रही ऐतिहासिक परंपरा
शहडोल जिले में आज से प्रसिद्ध बाणगंगा मेला प्रारंभ हो गया है, जो 20 जनवरी तक आयोजित होगा। इस मेले की शुरुआत वर्ष 1895 में तत्कालीन रीवा रियासत के महाराजा गुलाब सिंह ने की थी। तभी से यह मेला हर वर्ष मकर संक्रांति के अवसर पर श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाता है। दूर-दराज से हजारों श्रद्धालु यहां पहुंचकर पुण्य स्नान करते हैं।

महाभारत काल से जुड़ा बाणगंगा कुंड
बाणगंगा कुंड का धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व अत्यंत विशेष माना जाता है। स्थानीय मान्यता के अनुसार, महाभारत काल में अर्जुन ने अपने बाण से इस कुंड का निर्माण किया था। श्रद्धालुओं का विश्वास है कि कुंड का जल चमत्कारी गुणों से युक्त है, जिसमें स्नान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है। इसी कुंड के कारण क्षेत्र का नाम बाणगंगा पड़ा। परिसर में विराट मंदिर, शिव मंदिर और अनेक देवी-देवताओं की प्रतिमाएं मौजूद हैं।
मेले को लेकर यातायात व्यवस्था बदली
बाणगंगा मेला शहडोल जिले की सांस्कृतिक पहचान बन चुका है। मेले के दौरान भजन-कीर्तन, लोक संगीत और नृत्य की प्रस्तुतियां होती हैं। भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने 14 से 20 जनवरी तक विशेष यातायात डायवर्जन लागू किया है। उमरिया, रीवा, अनूपपुर की ओर जाने वाली बसों के लिए वैकल्पिक मार्ग तय किए गए हैं। साथ ही नए बस स्टैंड से पुराने बायपास (बाणगंगा तिराहा) मार्ग पर सभी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी।
यह भी पढ़े: Rewa News: रीवा में APK फाइल से साइबर ठगी का जाल, पुलिस ने जारी की चेतावनी
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










