Satna News: सतना के  स्कॉलर होम कॉलेज पर फर्जी प्रवेश का लगा  आरोप

Satna News: सतना के  स्कॉलर होम कॉलेज पर फर्जी प्रवेश का लगा  आरोप

Satna News: सतना के  स्कॉलर होम कॉलेज पर फर्जी प्रवेश का लगा  आरोप

Satna News: सतना के स्कॉलर होम कॉलेज पर बीए एलएलबी में फीस लेने के बाद प्रवेश न देने का आरोप लगा है। ASAP छात्र संगठन ने एफआईआर की मांग को लेकर सिटी कोतवाली में धरना दिया। कॉलेज प्रबंधन ने इसे क्लर्कीय त्रुटि बताया है।

फीस लेने के बाद दाखिला नहीं मिला

सतना के स्कॉलर होम कॉलेज पर प्रवेश प्रक्रिया में गंभीर अनियमितताओं के आरोप लगे हैं। छात्र-छात्राओं का आरोप है कि कॉलेज प्रबंधन ने बीए एलएलबी पाठ्यक्रम में प्रवेश के नाम पर पूरी फीस वसूल ली, लेकिन बाद में यह कहकर दाखिला देने से इनकार कर दिया कि उनका प्रवेश हुआ ही नहीं है। कई छात्रों को पूरे शैक्षणिक सत्र के दौरान इस बात की जानकारी तक नहीं दी गई, जिससे उनका भविष्य अधर में लटक गया।

कॉलेज पर लगें गंभीर आरोप

मामले को लेकर ASAP छात्र संगठन की छात्राएं मंगलवार को सिटी कोतवाली पहुंचीं और रात करीब 9 बजे तक धरने पर बैठीं। संगठन की जिला प्रभारी अवनी सिंह बैस के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कॉलेज प्रबंधन पर आरोप लगाया कि गलती छिपाने के लिए छात्रों को बीए एलएलबी के बजाय डिप्लोमा कराने का प्रस्ताव दिया गया, जिसे नियमों के खिलाफ बताते हुए छात्रों ने ठुकरा दिया। संगठन ने स्टाफ पर अभद्र व्यवहार और झूठे आरोप लगाने का भी दावा किया है।

 छात्राओं ने की कार्रवाई की मांग

छात्राओं के धरने के बाद सीएसपी देवेंद्र प्रताप सिंह ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। ASAP का कहना है कि 27 नवंबर को दी गई शिकायत पर भी कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई। संगठन ने निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। वहीं कॉलेज डायरेक्टर राजीव सोई ने कहा कि यह मामला क्लर्कीय त्रुटि का है और जिन छात्रों का प्रवेश नहीं हुआ, उनकी पूरी फीस वापस की जा रही है।

यह भी पढ़े: Satna News: सतना में करंट से गौवंश की मौत, बिरला फैक्ट्री पर लापरवाही के आरोप

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें