CG News: मुख्यमंत्री ने बस्तर के सर्वांगीण विकास के लिए उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की, तीन वर्षीय एक्शन प्लान तैयार

CG News: मुख्यमंत्री ने बस्तर के सर्वांगीण विकास के लिए उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की, तीन वर्षीय एक्शन प्लान तैयार

CG News: मुख्यमंत्री ने बस्तर के सर्वांगीण विकास के लिए उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की, तीन वर्षीय एक्शन प्लान तैयार

CG News: राज्य सरकार बस्तर के समग्र और संतुलित विकास के लिए अगले तीन वर्षों का विस्तृत एक्शन प्लान तैयार करेगी, इस योजना में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पेयजल और संचार जैसी मूलभूत सुविधाओं के विस्तार पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, सभी कार्य मिशन मोड में क्रियान्वित किए जाएंगे.

मुख्यमंत्री की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंत्रालय महानदी भवन में शीर्ष अधिकारियों के साथ बस्तर विकास को लेकर समीक्षा बैठक की, उन्होंने विशेष केंद्रीय सहायता के लिए संबंधित विभागों को मुख्य सचिव कार्यालय को प्रस्ताव भेजने और योजनाओं की नियमित निगरानी के लिए विभागीय सचिवों को बस्तर का दौरा करने के निर्देश दिए.

CG News: बस्तर के विकास के लिए बनेगा तीन वर्षीय एक्शन प्लान,

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास को नई गति

मुख्यमंत्री ने कहा कि, नक्सलवाद की समाप्ति के साथ अब शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, सड़क, पेयजल, बिजली और संचार सुविधाओं के तेजी से विस्तार की आवश्यकता है, इससे दूरदराज और वंचित इलाकों तक विकास की रोशनी पहुंच सकेगी.

सरकार की प्राथमिकता

सीएम ने कहा कि, विकास के जरिए शासन-प्रशासन पर जनता का भरोसा मजबूत होगा, राज्य और केंद्र सरकार का साझा लक्ष्य बस्तर का सर्वांगीण, टिकाऊ और संतुलित विकास सुनिश्चित करना है, जिसके लिए सभी विभागों को समन्वय के साथ काम करना होगा.

शांति बहाली के बाद विकास पर विशेष जोर

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि, नक्सलवाद लंबे समय तक छत्तीसगढ़ के विकास में बाधा रहा है, अब जब प्रभावित क्षेत्रों में शांति बहाल हो रही है, सरकार की जिम्मेदारी है कि. हिंसक विचारधारा पुनः सिर न उठा सके.

CG News: बस्तर के विकास के लिए बनेगा तीन वर्षीय एक्शन प्लान,

बस्तर ओलंपिक से मिला जनसमर्थन

उन्होंने बताया कि, बस्तर ओलंपिक और बस्तर पंडुम जैसे आयोजनों में लोगों की स्वस्फूर्त भागीदारी यह दर्शाती है कि, बस्तर के लोग शांति और विकास के रास्ते पर आगे बढ़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

बुनियादी कनेक्टिविटी को मिलेगी रफ्तार

मुख्यमंत्री ने बस्तर के शेष गांवों के शीघ्र विद्युतीकरण, दूरस्थ क्षेत्रों में मोबाइल टावरों की स्थापना, फ्लोराइड प्रभावित इलाकों में सतही जल आपूर्ति और आधार कार्ड के शत-प्रतिशत कवरेज के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए.

पर्यटन विकास को नई पहचान

बस्तर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए होम-स्टे को प्रोत्साहित किया जाएगा, स्वदेश दर्शन योजना के तहत चिन्हित स्थलों का विकास, बस्तर टूरिज्म कॉरिडोर का निर्माण और युवाओं को पर्यटन आधारित आजीविका से जोड़ने पर जोर दिया जाएगा, मुख्यमंत्री ने आईआईटीटीएम ग्वालियर से प्रशिक्षित 32 स्थानीय गाइडों की पहल की भी सराहना की.

बैठक में वरिष्ठ अधिकारी मौजूद

बैठक में मुख्य सचिव विकास शील, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार पिंगुआ एवं ऋचा शर्मा सहित सभी विभागों के वरिष्ठ सचिव और अधिकारी उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें : Satna News: सतना के  स्कॉलर होम कॉलेज पर फर्जी प्रवेश का लगा  आरोप

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें