Rews News:  रीवा में पतंग बनी मौत का कारण, हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया किशोर

Rews News: रीवा में पतंग बनी मौत का कारण, हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया किशोर

Rews News: रीवा में पतंग बनी मौत का कारण, हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया किशोर

Rews News: रीवा में मकर संक्रांति के दिन पतंग उड़ाते समय 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से 15 वर्षीय किशोर की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद इलाके में शोक है, पुलिस जांच में जुटी है।

छत पर पतंग उड़ाना पड़ा भारी

रीवा के बिछिया थाना क्षेत्र स्थित चौरसिया कॉलोनी में मकर संक्रांति के पर्व पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। परिवार के सदस्य मेला देखने बाहर गए थे, जबकि घर पर मौजूद बच्चे छत पर पतंग उड़ा रहे थे। इसी दौरान पतंग 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन बिजली लाइन में फंस गई।

लोहे की रॉड से निकाली पतंग

पतंग निकालने के लिए 15 वर्षीय कुश चौरसिया ने लोहे की रॉड का इस्तेमाल किया। जैसे ही रॉड बिजली लाइन के संपर्क में आई, तेज करंट फैल गया। करंट की चपेट में आकर किशोर बुरी तरह झुलस गया और छत पर ही गिर पड़ा, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

इलाज के दौरान तोड़ा दम

स्थानीय लोगों की मदद से किशोर को तत्काल संजय गांधी अस्पताल की बर्न यूनिट में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन गंभीर हालत के चलते उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर बिछिया थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। यह हादसा हाईटेंशन लाइनों के पास सुरक्षा और सावधानी की जरूरत को फिर उजागर करता है।

यह भी पढ़े: Rewa News: रीवा में APK फाइल से साइबर ठगी का जाल, पुलिस ने जारी की चेतावनी

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें