Jashpur News: जशपुर को मिली 110 करोड़ रूपए के विकास कार्यों की सौगात, CM साय ने किया लोकार्पण और भूमिपूजन
Jashpur News: जशपुर जिले के विकासखंड बगीचा के लिए 15 जनवरी का दिन बेहद ऐतिहासिक रहा, सीएम साय ने जिले में बुनियादी ढांचा, खेल, स्वास्थ्य और जनकल्याण से जुड़े 46 विकास कार्यों का लोकार्पण, भूमिपूजन और अवलोकन किया, इन सभी विकास कार्यों की कुल लागत लगभग 110 करोड़ 47 लाख रूपए है.

गौरव पथ का भूमिपूजन
सीएम साय ने नगर पंचायत बगीचा में बस स्टैंड के पास तहसील चौक से हाई स्कूल चौक तक बनने वाले गौरव पथ का भूमिपूजन किया, नगरीय प्रशासन और विकास विभाग की इस परियोजना पर लगभग 12 करोड़ 79 लाख 77 हजार खर्च होने की संभावना है, गौरव पथ निर्माण से नगर पंचायत बगीचा की सुंदरता बढ़ेगी.
आधुनिक बैडमिंटन कोर्ट का अवलोकन
सीएम साय ने बगीचा में लगभग 2 करोड़ 83 रूपए की लागत से बन रहे आधुनिक बैडमिंटन कोर्ट का अवलोकन किया, इस आधुनिक बैडमिंटन कोर्ट में दो वुडन कोर्ट, खिलाडियों के लिए ड्रेसिंग रूम, शौचालय और बैठने के लिए बेहतर व्यवस्था होगी, सीएम से ने अधिकारीयों को आगामी मई माह तक आधुनिक बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण कार्य गुणवत्ता मानकों के अनुरूप पूरा करने के निर्देश दिए हैं.

जशपुर जिले को नई पहचान
सीएम से ने कहा कि, सरकार की योजनाओं का लाभ हर वर्ग के लोगों तक पंहुच रहा है, प्रधानमंत्री आवास योजना, धान खरीदी, तेंदुपत्ता संग्रहण मूल्य और महतारी वंदन योजना जैसी योजनाओं से लोग प्रत्यक्ष रूप से लाभान्वित हो रहे हैं, मेडिकल कॉलेज, फिजियोथेरेपी कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, आर्चरी अकादमी और पर्यटन विकास से जशपुर जिले को नई पहचान मिलेगी.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण
सीएम से ने लगभग 2 करोड़ 43 लाख 72 हजार रूपए की लागत से बने 30 बिस्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया, इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जनरल सर्जरी, ईएनटी, शिशु रोग, अस्थि रोग, स्त्री रोग सहित अन्य विशेषज्ञ सेवाएं और आधुनिक लैब जांच की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के संचालन के लिए 100 मेडिकल और पैरामेडिकल स्टाफ की स्वीकृति प्रदान की गई है.
दो लाख से अधिक लोगों को लाभ
इस स्वास्थ्य केंद्र से बगीचा और आसपास के वनांचल क्षेत्रों की लगभग 2 लाख आबादी को लाभ मिलेगा, जिसमें लगभग 14 हजार कोरवा विशेष पिछड़ी जनजाति के लोग शामिल हैं, अब आसपास के क्षेत्रवासियों को अपने हीं इलाके में बेहतर और सुलभ इलाज मिल सकेगा.

मेगा हेल्थ कैंप का शुभारंभ
नव निर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ – साथ मेगा हेल्थ कैंप का शुभारंभ भी किया गया, इस शिविर में सुपर स्पेशलिस्ट चिकित्सकों ने विभिन्न बीमारियों की जांच की, इसमें आवश्यक लैब टेस्ट, निशुल्क दवाइयों का वितरण और गंभीर मरीजों को रेफर करने की व्यवस्था की गई.
2 हजार महिलाओं को गैस कनेक्शन
सीएम साय उज्ज्वला महोत्सव में भी शामिल हुए, जहां 2 हजार से अधिक महिलाओं को घरेलु गैस कनेक्शन वितरित किए गए, सीएम साय ने कहा कि, उज्ज्वला योजना से महिलाओं को चूल्हे के धुंए से मुक्ति मिली है और स्वास्थ्य में सकारात्मक सुधार हुआ है, इस कार्यक्रम में मुद्रा लोन योजना के तहत चेक भी वितरित किए गए.
नए विकास कार्यों की घोषणा
सीएम साय ने बगीचा में स्वामी आत्मानंद स्कूल में अतिरिक्त कक्ष निर्माण, बगीचा – बिंदे मार्ग और कनहर नदी पर पुल निर्माण और बगीचा रेस्ट हाउस के उन्नयन की घोषणा की, उज्ज्वला महोत्सव के दौरान सीएम साय ने लगभग 3 करोड़ 34 लाख 22 हजार रूपए की लागत के 9 विकास कार्यों का लोकार्पण और 107 करोड़ 13 लाख 29 हजार रूपए की लागत के 37 विकास कार्यों का भूमिपूजन किया.
महतारी सदन का लोकार्पण
प्रमुख कार्यों में पोड़ीखुर्द – सुलेशा दनगरी घाट सड़क, सन्ना में आर्चरी अकादमी परिसर, जशपुर सन्ना मार्ग पर घेरडेवा नदी पर पुल, बगीचा – बतौली मार्ग सहित कई सड़क और पुल निर्माण कार्य शामिल हैं, इसके अलावा सोनक्यारी में निर्मित महतारी सदन का भी लोकार्पण किया गया.
यह भी पढ़ें : Satna News: सतना में अलाव बना खतरा, आग की चपेट में आई 8 साल की बच्ची
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










