Mauganj News: मऊगंज में फरार अपराधियों पर सख्ती, तीन पर इनाम घोषित
Mauganj News: मऊगंज जिले में फरार अपराधियों की गिरफ्तारी तेज करने के लिए पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सोनी ने सख्त कदम उठाया है। विभिन्न आपराधिक मामलों में वांछित तीन आरोपियों की गिरफ्तारी पर पांच-पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है।
फरार आरोपियों पर पुलिस की सख्त कार्रवाई
मऊगंज जिले में अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सोनी ने पुलिस रेगुलेशन एक्ट के तहत फरार चल रहे तीन आरोपियों की गिरफ्तारी पर इनाम घोषित किया है। गुरुवार को जारी आदेश के अनुसार, थाना मऊगंज में दर्ज आपराधिक प्रकरण में 35 वर्षीय विनय सिंह उर्फ रिंकू सिंह और 33 वर्षीय सूर्यप्रकाश सिंह लंबे समय से फरार हैं। दोनों आरोपी बहेरा डाबर गांव के निवासी हैं और दिवाकर सिंह के पुत्र बताए गए हैं।
लौर थाना के आरोपी पर भी इनाम
इसी क्रम में थाना लौर क्षेत्र में दर्ज एक अन्य आपराधिक मामले में फरार आरोपी आशुतोष तिवारी उर्फ छोटू तिवारी की गिरफ्तारी पर भी पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। आरोपी ग्राम पन्नी का निवासी है और राजेश तिवारी का पुत्र बताया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास लगातार किए जा रहे हैं।
सूचना देने वालों को मिलेगा इनाम
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इन फरार आरोपियों की गिरफ्तारी कराने या उनसे संबंधित सटीक जानकारी देने वाले व्यक्ति को इनाम की राशि दी जाएगी। इनाम देने से जुड़ा अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक के अधिकार क्षेत्र में रहेगा। पुलिस ने आमजन से सहयोग की अपील की है।
यह भी पढ़े: Satna News: सतना में अलाव बना खतरा, आग की चपेट में आई 8 साल की बच्ची
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










