MP News: मैहर-रीवा-सतना में सड़क हादसों का कहर, 5 की मौत, 6 घायल

MP News: मैहर-रीवा-सतना में सड़क हादसों का कहर, 5 की मौत, 6 घायल

MP News: मैहर-रीवा-सतना में सड़क हादसों का कहर, 5 की मौत, 6 घायल

MP News: मैहर, रीवा और सतना जिलों में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए पांच सड़क हादसों में छत्तीसगढ़ के युवक सहित पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी मामलों में पुलिस ने मर्ग व अपराध दर्ज कर घायलों का इलाज शुरू कराया है।

मैहर में तीन अलग-अलग हादसे

मैहर जिले में दो थाना क्षेत्रों में हुए तीन हादसों में तीन लोगों की जान चली गई। कोतवाली क्षेत्र के एनएच-30 पर टमस पुल के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें करतहा निवासी 28 वर्षीय पुष्पेन्द्र पांडेय की मौत हो गई और उमाकांत पयासी घायल हो गया। दोनों संक्रांति मेला देखकर लौट रहे थे।
इसी थाना क्षेत्र में पहाड़ी के पास अज्ञात भारी वाहन की टक्कर से रमपुरवा निवासी 19 वर्षीय गगन कोल की मौके पर मौत हो गई। वह बाइक से बहन के घर जा रहा था।

भोपाल में 2024 में 235 लोगों की सड़क हादसों में मौत, पिछले 3 साल में सबसे  ज्यादा

सतना-रीवा में भीषण टक्कर और कुचलने की घटना

कोठी थाना क्षेत्र में प्रयागराज से लौट रहे छत्तीसगढ़ के परिवार की कार और हाइवा की भिड़ंत हो गई। हादसे में कबीरधाम निवासी 40 वर्षीय संजय चंद्रवंशी की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए।
कोलगवां थाना क्षेत्र के कृपालपुर मोड़ पर हाइवा की टक्कर से बाइक सवार 50 वर्षीय निर्मला वर्मा की मौत हो गई और उनके पति घायल हो गए।

रीवा में स्कूल जा रहे मासूम की मौत

रीवा के समान थाना क्षेत्र के रतहरा में गुरुवार सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूल जा रहे कक्षा-4 के छात्र  10 वर्षीय रुद्र त्रिपाठी को कुचल दिया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक जब्त कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े: Mauganj News: मऊगंज में फरार अपराधियों पर सख्ती, तीन पर इनाम घोषित

 

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें