MP News: ड्रग केस में गिरफ्तार स्कूल संचालक पर छात्र से मारपीट का खुलासा
MP News: इंदौर में ड्रग तस्करी के आरोप में गिरफ्तार सेंट माइकल स्कूल के संचालक अबान शकील पर छात्रों से बेरहमी से मारपीट के गंभीर आरोप सामने आए हैं। 2025 में 11वीं के छात्र की पिटाई का मामला उजागर हुआ था। शिकायत के बावजूद जांच ठंडे बस्ते में चली गई।
छात्र को फुटबॉल की तरह मारा
इंदौर में ड्रग तस्करी के आरोप में पकड़े गए सेंट माइकल स्कूल के संचालक अबान शकील का एक और गंभीर मामला सामने आया है। जनवरी 2025 में उसने 11वीं कक्षा के एक छात्र को इस कदर पीटा कि उसके दोनों पैरों की चमड़ी निकल गई। पीड़ित छात्र ने बताया कि अबान ने जूतों से फुटबॉल के शूट की तरह पैरों पर वार किए और लगातार लात मारी। स्कूल परिसर में हुए विवाद के बाद यह घटना सुबह करीब 8:30 बजे हुई थी।
शिकायत के बाद भी जांच ठंडी पड़ी
घटना के बाद छात्र के परिजनों ने जिला शिक्षा अधिकारी एनके अहिरवार से शिकायत की थी और चोटों के वीडियो भी सौंपे थे। डीईओ ने जांच समिति बनाने की बात कही थी, लेकिन समय बीतने के साथ मामला ठंडे बस्ते में चला गया। सूत्रों के अनुसार, बाद में आरोपी और पीड़ित परिवार के बीच राजीनामा भी हो गया था।
ड्रग नेटवर्क का हुआ खुलासा
13 जनवरी को पुलिस ने अबान शकील को उसकी थार से 5.5 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने भोपाल के ड्रग पैडलर ‘बाबा’ से ड्रग्स लेने और कोडवर्ड में चैटिंग की बात कबूल की। पुलिस को उसके मोबाइल से नशे से जुड़ी बातचीत भी मिली है।
यह भी पढ़े: MP News: मैहर-रीवा-सतना में सड़क हादसों का कहर, 5 की मौत, 6 घायल
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










