Search
Close this search box.

Gudh Breaking : बसंत पंचमी के पावन पर्व पर कष्टहर नाथ मंदिर प्रांगण में हुआ रुद्राभिषेक, दो दिवसीय मेले का भी हुआ आयोजन

Gudh Breaking : बसंत पंचमी के पावन पर्व पर कष्टहर नाथ मंदिर प्रांगण में हुआ रुद्राभिषेक, दो दिवसीय मेले का भी हुआ आयोजन

Gudh Breaking : बसंत पंचमी के पावन पर्व पर कष्टहर नाथ मंदिर प्रांगण में हुआ रुद्राभिषेक, दो दिवसीय मेले का भी हुआ आयोजन

Gudh Breaking : भगवान कष्टहर नाथ जी का इन्द्रदेव ने पानी-पाथर के साथ किया रुद्राभिषेक, मेले में पुलिस प्रशासन का रहा कड़ा पहरा शांतिपूर्वक संपन्न हुआ मेले का आयोजन |आज बसंत पंचमी के पावन पर्व पर गुढ़ के कष्टहर नाथ मंदिर प्रांगण में विशेष रूप से दो दिवसीय मेले का आयोजन किया गया | आपको बता दें कि गुढ़ कष्टहर नगरी में राजा बसंत राय के जमाने से कष्टहर नाथ मंदिर प्रांगण में बसंत पंचमी का पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मेले के आयोजन के साथ मनाने की परंम्परा बनायी गई थी जो वह परंपरा तब से लेकर आज तक चली आ रही है।

भोले बाबा का हुआ रुद्राभिषेक : 

बसंत पंचमी के पावन पर्व पर भगवान शिव की पूजा अर्चना के लिए सर्व प्रथम भोर 4 बजे तड़के मंदिर के महन्त उमेश पुरी द्वारा भगवान कष्टहर भोले बाबा को अकर्षक स्वारूप से साज सज्जा कर दूध गंगा जल एवं पूजा सामाग्री के साथ वकायदा रुद्राविषेक कर पूजा अर्चना के साथ महाआरती करने के बाद भोले भंण्डारी के कपाट श्रद्धालुओ के दर्शन हेतु खोल दिया गया |

जहां भगवान शिव के भक्तो ने भोर से ही स्नान ध्यान कर बोले बाबा की पूजा अर्चना हेतु नारियल, अगरबत्ती,आम के बौर,दूध, चावल, गंगा जल, हाथ में लिए भगवान भोले नाथ की पूजा अर्चना करने एक कतार बद्ध तरीके से कपाट खुलने का इंतजार करते रहे और जैसे ही महाआरती व भगवान शिव व माता पार्वती जी का गठबंधन हुआ और कपाट खुला वैसे ही पुलिस सुरक्षा ब्यवस्था के साथ एक कतार बद्ध दर्शनार्थी भगवान कष्टहर नाथ जी के दर्शन कर पूजा सामाग्री के साथ पूजा अर्चना कर भगवान शिव को स्नान करा कर नारियल चढ़ा कर माथा टेक मन्नते मागी और मेले का आनंद लिए।

इन्द्रदेव ने किया जलाविषेक : 

बसंत पंचमी के पावन पर्व के आगमन के एक दिन पहले मंगलवार को देर रात्रि 8 बजे से इन्द्रदेव ने तेज गडगडाहट के साथ वारिस शुरू कर दी वही बसंत पंचमी को भोर से ही पानी पाथर के साथ भगवान भोले नाथ जी का इन्द्रदेव ने जलाविषेक किया तत्पश्चात बाद नगर के शिव भक्तो ने कष्टहर नाथ जी को जल चढा कर पूजा अर्चना की तथा सुबह 9 बजे के बाद मौसम साफ हुआ लेकिन सुबह से लेकर शाम तक बादलो ने सूर्य देव को ढ़के रहे।

पूर्व न. प. स्वः विष्णु प्रकाश मिश्रा जी की याद में खुला निःप्याऊ :

आज बसंत पंचमी पर्व पर नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष स्वः श्री विष्णु प्रकाश मिश्रा जी की याद में इनके पुत्र नितिन प्रकाश मिश्रा जी द्वारा दूर दराज से आने वाले मेलार्थियों के लिए निःशुल्क प्याऊ की समुचित व्यवस्था किया गया था।

Gudh Breaking : बसंत पंचमी के पावन पर्व पर कष्टहर नाथ मंदिर प्रांगण में हुआ रुद्राभिषेक, दो दिवसीय मेले का भी हुआ आयोजन

मेले में नही दिखे बड़े झूले :

आपको बता दें कि पूर्व की तरह इस बार छोटे झूले छोड कर मेले में बड़े इले० झूले आपको बता दें कि जब तक मेला प्रांगण संकीर्ण नही था तब पूर्व पानी 7 वर्ष पूर्व तक रीवा सीधी सतना यहा तक कि शहडोल तक के झूला संचालको द्वारा बड़े बड़े गगन चुम्बी इले० झूला देखने को मिलते थे और शहर से लेकर दूर दूर तक के महिलाए व लडके लडकिया झूले का लुप्त उठाते थे लेकिन अब जगह के आभाव के कारण बडे झूले मेले से विलुप्त हो गए

दोपहर बाद दिखा मेले में रौनक :

आज बसंत पंचमी को कष्टहर नाथ मंदिर प्रांगण में लगे विशाल मेले में सुबह के समय वारिस होने के कारण मंदिर में भगवान शिव जी की पूजा अर्चना करने वालो के अलावा पूरे मेला प्रांगण में सजी दुकानें व इक्का दुक्का लोग ही दिखे और दुकानदारो में मामूसी देखने को मिली लेकिन दोपहर बाद मौसम साफ होते ही अच्छा खासा दर्शनार्थियो के साथ साथ मेले में मेलार्थियों की भीड भारी तादात में उमड पड़ी और लाई गन्ना घरेलू गृहस्थी का सामान व बच्चो के खिलौनो की जम कर खरीद दारी हुई

पुरानी यादे भी हुई ताजी : 

आपको बतादें कि आज गुढ़ नगर के कष्टहर नाथ मंदिर प्रांगण में लगे मेले में गुढ़ क्षेत्र ही नही बल्कि रीवा जिला व सीधी सतना जिला सहित दूर दूर के लोगो ने मेले का आनंन्द लेने पहुंचे जहाँ कइयों ने अपने पुराने नात रिस्तेदारो से मिल कर पुरानी यादो को ताजा किए वही कुछ लोगो ने शादी ब्याह की बात कर नयी रिस्तेदारी भी जोडी गई।

टैम्पो वालो की रही चांदी : 

गुढ़ नगर के कष्टहर नाथ मंदिर प्रांगण में लगे मेले में मेलार्थियों को लाने ले जाने के लिए आटो चालको ने गुढ़ से हर्दी बेला पाती महसांव खजुहा तमरा दुआरी यहां तक की गांव गांव से मेलार्थियों को लाने ले जाने के लिए आटो को दौड़ाते रहे।

सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहा प्रशासनिक अमला :

बसंत पंचमी के पावन पर्व पर आज भरे गुढ़ नगर के मेले में मेलार्थियों एवं दर्शनार्थियों की सुरक्षा व्यवस्था में गुढ़ थाना प्रभारी शैल यादव द्वारा कडी ब्यवस्था के साथ साथ भारी तादात में पुलिस तैनात किया था जिसमे मेले की सुरक्षा ब्यवस्था के लिए गुढ़ टीआई द्वारा चारो दिशा में पुलिस बल की चार टीमे बनाई गई थी | जिसमे पूरे मेले प्रांगण के साथ साथ मंदिर में दर्शन करने के लिए आने जाने वालो के लिए भी अच्छी खासी ब्यवस्था की गई थी तथा मेला प्रांगण में खोया पाया|

केन्द्र भी बनाया गया था वही मेले की ब्यवस्था में मंदिर के बेयलेन्टियर तथा विनयमूर्ति शर्मा तहसीलदार गुढ़, टीआई शैल यादव, एयसआई तीरथ सिंह,सुरेश साकेत प्रधान अ. सत्यदेव पाण्डेय, अ. जयबीर सिंह, राकेश वर्मा अयोध्या प्रजापति, रामरतन वर्मा, आरक्षक मनोज निनामा, विष्णु प्रजापति, अमर बागरी, महिला आरक्षक अनामिका दुबे प्राची सिंह सैनिक राजेश सिंह गौरी शंकर पाण्डेय, सैनिक संतोष मिश्रा, वीरेंद्र सिंह, ठाकुर दीन पटेल डायल 100 के चालक राजेश चतुर्वेदी अंजान चतुर्वेदी सुरेश साकेत महंत गंगा पुरी बृजेश कुमार दुबे भूपेंद्र मिश्रा रिंकू गर्ग ओम त्रिपाठी सहित गुढ़ थाना पुलिस दल मौजूद मौजूद रहे।

हलांकि समाचार लिखे जाने तक छुट पुट घटनाओ बात विवाद को छोड कर किसी प्रकार की कोई बड़ी घटना की खबर प्राप्त नही हुई है।

इसे भी पढ़ें : Rewa News : केंद्रीय जेल रीवा में कैदियों को दिया गया स्वरोजगार का प्रशिक्षण

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें