CG News: एम्स में रचा इतिहास, स्मार्ट नेविगेशन से पहली कॉक्लियर इम्प्लांट सर्जरी
CG News: एम्स में पहली बार स्मार्ट नेविगेशन (स्मार्ट नैव) तकनीक की मदद से कॉक्लियर इम्प्लांट सर्जरी सफलतापूर्वक की गई। जन्म से सुनने-बोलने में असमर्थ 4 वर्षीय बालिका की यह जटिल सर्जरी अत्याधुनिक तकनीक से सुरक्षित और सटीक ढंग से संपन्न हुई।
जन्म से श्रवण बाधित बच्ची को मिला नया जीवन
एम्स में ईएनटी विभाग ने चिकित्सा क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए स्मार्ट नेविगेशन तकनीक से पहली बार कॉक्लियर इम्प्लांट सर्जरी सफलतापूर्वक की। चार वर्षीय बालिका जन्म से ही सुनने और बोलने में असमर्थ थी। समय पर उपचार और आधुनिक तकनीक की मदद से यह जटिल शल्य-क्रिया पूरी तरह सफल रही।
स्मार्ट नैव तकनीक से बढ़ी सर्जरी की सटीकता
स्मार्ट नेविगेशन एक अत्याधुनिक नेविगेशन-सहायता प्राप्त प्रणाली है, जो सर्जरी के दौरान इलेक्ट्रोड की सटीक स्थिति सुनिश्चित करती है। यह तकनीक ऑपरेशन की शुद्धता बढ़ाने, समय कम करने और दीर्घकालिक श्रवण परिणामों को बेहतर बनाने में सहायक साबित होती है। रियल-टाइम फीडबैक के जरिए संभावित जोखिम भी काफी हद तक कम हो जाते हैं।
विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने किया ऑपरेशन
यह जटिल कॉक्लियर इम्प्लांट सर्जरी मुंबई से आई वरिष्ठ विशेषज्ञ डॉ. हेतल मारफतिया और एम्स की ईएनटी विभागाध्यक्ष डॉ. रेनू राजगुरु ने संयुक्त रूप से की। विशेषज्ञों की कुशल टीमवर्क और अत्याधुनिक तकनीक के कारण सर्जरी को सुरक्षित ढंग से अंजाम दिया गया।
समय पर पहचान और इलाज पर जोर
एम्स के कार्यकारी निदेशक डॉ. अशोक कुमार जिंदल ने कहा कि जन्म से श्रवण हानि से पीड़ित बच्चों की शीघ्र पहचान और समय पर इलाज बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि नेविगेशन-सहायता प्राप्त कॉक्लियर इम्प्लांटेशन जैसी आधुनिक तकनीकों को अपनाना एम्स की प्राथमिकता है।
यह भी पढ़े: CG News: बस्तर में जलाशय का जीर्णोद्धार, 3.46 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन-लोकार्पण
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










