MP News: PM जीवन ज्योति योजना में संगठित घोटाला, बैंक-बीमा कंपनियां जांच के घेरे में
MP News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर संभाग में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। जिंदा लोगों को मृत बताकर 2-2 लाख रुपये के क्लेम निकाले गए। EOW ने कई जिलों में केस दर्ज कर जांच शुरू की है।
जिंदा लोगों को मृत बताकर लाखों का बीमा क्लेम
मध्यप्रदेश के ग्वालियर संभाग में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में बड़ा घोटाला उजागर हुआ है। संगठित फर्जीवाड़े के तहत जिंदा लोगों को मृत दिखाकर प्रति व्यक्ति दो लाख रुपये तक का बीमा क्लेम निकाला गया। इस घोटाले से शासन को लाखों रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ है।

EOW की बड़ी कार्रवाई
काई ने श्योपुर सहित ग्वालियर, मुरैना और भिण्ड जिलों से जुड़े आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। प्रारंभिक जांच में जनवरी 2020 से दिसंबर 2024 की अवधि को शामिल किया गया है। इस दौरान हुए बीमा क्लेम प्रकरणों में गंभीर अनियमितताएं सामने आई हैं।
बीमा कंपनियां और बैंक भी जांच के घेरे में
योजना के तहत क्लेम भुगतान करने वाली 8 बीमा कंपनियों को भी जांच के दायरे में लिया गया है। वहीं यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की श्योपुर शाखा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 318, 319, 336, 338, 340 और 61(2) के तहत अपराध दर्ज किया गया है। EOW ने बताया कि इससे जुड़े सभी मामलों की गहन जांच जारी है और आगे और खुलासे होने की संभावना है।
यह भी पढ़े: MP News: इंदौर भागीरथपुरा में हादसा, राहुल गांधी पहुंचे मरीज और परिवारों से मिलने
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










