MP News: भोपाल में IPS अधिकारियों का अनोखा अंदाज, गीत-नृत्य से सजी शाम
MP News: भोपाल में चल रहे IPS सर्विस मीट में गंभीर सत्रों के साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुए। DGP कैलाश मकवाना के गीत और पूर्व DGP सुधीर सक्सेना के डांस ने माहौल को यादगार बना दिया।
गंभीर विमर्श के बीच सांस्कृतिक रंग
राजधानी भोपाल में आयोजित IPS अधिकारियों का सर्विस मीट इन दिनों चर्चा में है। दिनभर जहां पुलिसिंग, प्रशासनिक सुधार और समसामयिक विषयों पर सेमिनार व मंथन हुआ, वहीं शाम होते ही माहौल पूरी तरह सांस्कृतिक रंग में रंग गया। अधिकारियों और उनके परिवारों के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए।
DGP कैलाश मकवाना ने मंच पर गाकर चौंकाया
सांस्कृतिक संध्या में उस समय खास उत्साह देखने को मिला, जब प्रदेश के पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना स्वयं मंच पर उतरे। उन्होंने लोकप्रिय गीत “मैं निकला गड्डी लेके” गाकर सभी को चौंका दिया। पूरा हॉल तालियों और उत्साह से गूंज उठा। उनके साथ मंच पर पूर्व DGP सुधीर सक्सेना भी मौजूद रहे और उन्होंने भी गायन में सहभागिता निभाई।
फैशन शो और CM की मौजूदगी
कार्यक्रम में IPS अधिकारियों द्वारा फैशन शो, आदिवासी नृत्य और मालवा संस्कृति पर आधारित प्रस्तुतियां दी गईं। पूर्व DGP सुधीर सक्सेना अपनी पत्नी के साथ डांस करते भी नजर आए। शाम को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी कार्यक्रम में पहुंचे और IPS परिवार के साथ समय बिताया। यह सर्विस मीट न सिर्फ पेशेवर संवाद का मंच बना, बल्कि आपसी एकता, आनंद और सौहार्द का भी प्रतीक साबित हुआ।
यह भी पढ़े: MP News: ड्रग केस में गिरफ्तार स्कूल संचालक पर छात्र से मारपीट का खुलासा
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










