MP News: शहडोल में दर्दनाक हादसा, कच्चे मकान में आग से युवक की मौत

MP News: शहडोल में दर्दनाक हादसा, कच्चे मकान में आग से युवक की मौत

MP News: शहडोल में दर्दनाक हादसा, कच्चे मकान में आग से युवक की मौत

MP News: शहडोल जिले के ग्राम कठौतिया में देर रात कच्चे मकान में आग लगने से 19 वर्षीय युवक अमित पटेल की जिंदा जलकर मौत हो गई। बगल के कमरे में सो रही मां सुरक्षित बच गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

देर रात कच्चे मकान में भड़की आग

शहडोल जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कठौतिया में देर रात एक हृदयविदारक हादसा हो गया। कच्चे मकान के एक कमरे में अचानक आग लगने से 19 वर्षीय युवक अमित पटेल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना पूरे गांव को शोक में डुबो गई।

In Amalai Police Station Area, Due To Enmity, A Youth Set Fire To A House -  Madhya Pradesh News - Shahdol News:पुरानी रंजिश में युवक ने घर में लगाई आग,  लाखों का

युवक फंसा आग में

जानकारी के अनुसार अमित पटेल और उसकी मां रात के समय मकान के अलग-अलग कमरों में सो रहे थे। देर रात अचानक अमित के कमरे में आग भड़क उठी, जो देखते ही देखते पूरे कमरे में फैल गई। बंद कमरे और भीषण लपटों के कारण अमित बाहर नहीं निकल सका। कमरे में रखा सारा गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। बगल के कमरे में सो रही मां ने आग और धुआं देखा तो किसी तरह जान बचाकर बाहर निकल आई और शोर मचाया।

अंगीठी से आग लगने की आशंका

ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। पुलिस के अनुसार आग लगने के पीछे बीड़ी-सिगरेट, मोमबत्ती, लालटेन या ठंड से बचने के लिए जलाई गई अंगीठी कारण हो सकती है। बिजली कनेक्शन पहले ही कट चुका था, इसलिए शॉर्ट सर्किट की संभावना नहीं है। कोतवाली प्रभारी राघवेंद्र तिवारी ने बताया कि मर्ग और आगजनी का मामला दर्ज कर सभी पहलुओं से जांच की जा रही है।

यह भी पढ़े: Jabalpue News: जबलपुर में RTE घोटाला, 628 फर्जी छात्रों से 26 लाख की हेराफेरी

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें