MP News: कांग्रेस विधायक के आपत्तिजनक बयान से बवाल, महिला-दलित विरोध का आरोप
MP News: भांडेर से कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया के महिलाओं, धर्मग्रंथों और दलित समाज को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान से राजनीतिक विवाद गहरा गया है। बीजेपी ने बयान को महिला-विरोधी और दलित-विरोधी मानसिकता करार देते हुए कांग्रेस नेतृत्व से कार्रवाई की मांग की है।
विवादित बयान से मचा सियासी बवाल
मध्यप्रदेश के भांडेर से कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया का एक बयान सामने आने के बाद प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। एक इंटरव्यू के दौरान विधायक ने महिलाओं, विशेषकर एससी-एसटी और ओबीसी समाज की बेटियों को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की और बलात्कार जैसे जघन्य अपराध पर विवादित तर्क प्रस्तुत किए। उनके बयान के बाद तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
धर्मग्रंथों और समाज को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी
फूल सिंह बरैया ने अपने बयान में कहा कि “खूबसूरत लड़की देखकर दिमाग विचलित हो सकता है और रेप हो सकता है,” साथ ही यह भी दावा किया कि एससी-एसटी और ओबीसी समाज में सुंदर लड़कियां नहीं होतीं। उन्होंने ‘रुद्रयामल तंत्र’ नामक ग्रंथ का हवाला देते हुए यह कहा कि कुछ ग्रंथों में अनुसूचित जाति की महिलाओं के साथ सहवास को पुण्य से जोड़ा गया है, और इसी सोच के कारण अपराध होते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि रेप सामूहिक मानसिकता का परिणाम होता है।
BJP का तीखा हमला
बीजेपी मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर बयान की कड़ी निंदा करते हुए इसे स्त्री-द्वेष और दलित-विरोधी मानसिकता का उदाहरण बताया। उन्होंने कहा कि यह जुबानी फिसलन नहीं, बल्कि विकृत सोच का सार्वजनिक प्रदर्शन है। बीजेपी ने कांग्रेस नेतृत्व से तत्काल माफी और विधायक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। साथ ही सवाल उठाया है कि क्या यही कांग्रेस की “संविधान बचाओ” की सोच है।
यह भी पढ़े: MP News: शहडोल में दर्दनाक हादसा, कच्चे मकान में आग से युवक की मौत
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










