Search
Close this search box.

Satna News : सीवर लाइन डालते हुए 30 फीट गड्ढे में दबे मजदूर , 1 की मौत और 1 गंभीर हालत में

Satna News : सीवर लाइन डालते हुए 30 फीट गड्ढे में दबे मजदूर , 1 की मौत और 1 गंभीर हालत में

Satna News : सीवर लाइन डालते हुए 30 फीट गड्ढे में दबे मजदूर , 1 की मौत और 1 गंभीर हालत में

सतना की सड़कों का मामला तो सुधारने का नाम ही नहीं ले रहा है, आए दिन सतना में सड़क तो बनती है लेकिन फिर उन सड़कों के अंदर पाइपलाइन डालना ठेकेदार भूल जाते हैं आए दिन सड़के बनती बिगड़ी रहती है |

वही सतना सिविल लाइन के मारुति नगर की शारदा कॉलोनी में सीवर लाइन डालते समय दो मजदूर 30 फीट गहरे गड्ढे में दब गए जिसमें एक हाथ एक मजदूर की दम घुटने से मौत हो गई वही दूसरा गंभीर हालत में है | हादसे के बाद करीब 12:00 बजे के आसपास जब रेस्क्यू कर कर मजदूरों को निकाला गया तब एक मजदूर दम तोड़ चुका था वही दूसरा गंभीर हालत में था |

कंपनी ने सिक्योरिटी का ध्यान रखा था या नहीं ?

सिविल लाइन प्रोजेक्ट के अंतर्गत पाइप लाइन और चैंबर बनाने के लिए शहर के 1 से 45 वार्डों में सीवर लाइन डाली जा रही थी जिसमें ग्वालियर निवासी 25 वर्षीय मजदूर राम खिलाड़ी कुशवाहा भी इसी में काम कर रहा था | बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान ठेकेदार और अन्य मजदूर ने खुद ही मजदूरों को बाहर निकलने का प्रयास किया लेकिन जब बात हाथ से निकल गई तब अधिकारियों के पास खबर भेजी गई एवं जेसीबी मशीन मंगाई गई ,

करीब 6 घंटे की रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद मजदूरों को बाहर निकाला जा सका एवं तुरंत ही जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां एक मजदूर को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया था | इस हादसे के बारे में एसडीएम बीर का कहना है कि ‘सिविल लाइन में काम के दौरान मिट्टी धसने से यह हादसा हुआ है, इस मामले में काम कर रही कंपनी से बात की जाएगी एवं सुरक्षा नियमों का पालन भी करवाया जाएगा |

इसे भी पढ़ें : Gudh Breaking : बसंत पंचमी के पावन पर्व पर कष्टहर नाथ मंदिर प्रांगण में हुआ रुद्राभिषेक, दो दिवसीय मेले का भी हुआ आयोजन

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें