Satna News: सतना में ‘नगर गौरव दिवस’ को लेकर सत्ता और विपक्ष में तीखी जुबानी जंग
Satna News: सतना में 24–25 दिसंबर को प्रस्तावित ‘नगर गौरव दिवस’ कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस और नगर निगम के बीच विवाद छिड़ गया। कांग्रेस ने आयोजन पर आपत्ति जताई, जबकि महापौर योगेश ताम्रकार ने आरोपों को भ्रामक बताया। महापौर ने कहा कि खर्च समाज और नागरिक सहयोग से होगा, नगर निगम से नहीं।
सत्ता और विपक्ष में विवाद
सतना में 24 और 25 दिसंबर को प्रस्तावित ‘नगर गौरव दिवस’ को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी जुबानी जंग छिड़ गई। नगर निगम द्वारा आयोजन की रूपरेखा प्रस्तुत किए जाने के बाद कांग्रेस ने आपत्ति जताई, जबकि महापौर योगेश ताम्रकार ने आरोपों को भ्रामक बताया और पलटवार किया।
कांग्रेस ने लगाया आरोप
कांग्रेस जिलाध्यक्ष और विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा ने कहा कि शहर की मौजूदा स्थिति गौरव का विषय नहीं है। उन्होंने शहर की खुदाई, शुद्ध पेयजल की कमी और बढ़ते टैक्स का हवाला देते हुए आयोजन पर खर्च पर सवाल उठाए। कुशवाहा ने पूछा कि क्या महापौर निजी रूप से खर्च वहन करेंगे या जनता के टैक्स का उपयोग होगा।
महापौर ने कहा आयोजन का खर्च नागरिक सहयोग से होगा
महापौर योगेश ताम्रकार ने आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि कार्यक्रम का खर्च नगर निगम से नहीं, बल्कि समाज और नागरिकों के सहयोग से होगा। उन्होंने गौरव दिवस का उद्देश्य शहर की सांस्कृतिक पहचान, इतिहास और उपलब्धियों को सामने लाना बताया। फिलहाल, यह सियासी विवाद जारी है और चर्चा का विषय बना हुआ है।
यह भी पढ़े: Satna News: सतना मंदिर परिसर में अश्लील वीडियो वायरल, पुलिस ने छात्र को हिरासत में लिया
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










