CG News: छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री साय ने बरगढ़ में शिव महापुराण कथा में संबोधन किया
CG News: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने रायगढ़ जिले के ग्राम-खम्हार में आयोजित श्री शिव महापुराण कथा में कहा कि सनातन परंपरा समाज में नैतिकता और संस्कार को मजबूत करती है। उन्होंने राज्य की सांस्कृतिक विरासत और तीर्थ यात्रा योजनाओं की उपलब्धियों का उल्लेख किया।
कथा का आयोजन और श्रद्धांजलि
रायगढ़ जिले के बरगढ़ खोला अंचल के ग्राम-खम्हार में श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की माताश्री हीराबेन मोदी की पुण्य स्मृति में श्रद्धांजलि स्वरूप किया गया। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कार्यक्रम में विधिवत पूजा-अर्चना कर भगवान शिव से प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की।

सांस्कृतिक विरासत और धार्मिक योगदान
मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ की धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत का उल्लेख करते हुए कहा कि यह वही भूमि है जहां प्रभु श्रीराम ने अपने वनवास का अधिकांश समय व्यतीत किया। उन्होंने अयोध्या के भव्य श्रीराम मंदिर में छत्तीसगढ़ के सुगंधित चावल से बने प्रसाद अर्पित करने पर गर्व व्यक्त किया।

तीर्थ यात्रा योजनाएँ और कथा वाचन
उन्होंने रामलला दर्शन योजना के अंतर्गत 40 हजार से अधिक श्रद्धालुओं और मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत 5 हजार से अधिक वरिष्ठ नागरिकों के लाभ का जिक्र किया। कथा वाचन अकोला (महाराष्ट्र) के बाल कथा व्यास श्री कृष्णा दुबे महाराज द्वारा संगीतमय शैली में किया गया। कार्यक्रम में सांसद, महापौर और बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन उपस्थित थे।
यह भी पढ़े: CG News: मुंगेली में धान खरीदी में अनियमितता, 14 राइस मिलें सील
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










