CG News: जनजातीय जीवनशैली पर राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता, 150 जनजातीय कलाकारों को मिलेगा मंच
CG News: राज्य स्तरीय जनजातीय जीवनशैली चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन 20 और 21 फरवरी 2026 को नवा रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह स्मारक सह जनजातीय स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय में किया जाएगा, इस प्रतियोगिता का आयोजन आदिम जाति विकास विभाग और आदिमजाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है.
जनजातीय जीवनशैली रहेगा मुख्य विषय
प्रतियोगिता का विषय “जनजातीय जीवनशैली” निर्धारित किया गया है,
प्रतिदिन प्रतियोगिता का समय सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा,
प्रदेशभर से अनुसूचित जनजाति वर्ग के प्रथम 150 पंजीकृत प्रतिभागियों को इसमें भाग लेने का अवसर मिलेगा.

दो आयु वर्गों में होगी प्रतियोगिता
यह प्रतियोगिता केनवास पेंटिंग के माध्यम से आयोजित की जाएगी,
इसमें दो आयु वर्ग शामिल होंगे,
• 18 से 30 वर्ष
• 30 वर्ष से अधिक
प्रतिभागियों को 20 फरवरी सुबह 10:30 बजे से 21 फरवरी शाम 4 बजे तक चित्रकला पूर्ण करने का समय दिया जाएगा.
मूल्यांकन और परिणाम की घोषणा
प्रतियोगिता में बनाई गई पेंटिंग्स का मूल्यांकन निर्णायक मंडल द्वारा अंक प्रणाली के आधार पर किया जाएगा, प्रतियोगिता का परिणाम 21 फरवरी 2026 को घोषित किया जाएगा, मौलिक कृतियों को अतिरिक्त बोनस अंक भी प्रदान किए जाएंगे.
पुरस्कार राशि का विवरण
प्रत्येक आयु वर्ग में निम्न पुरस्कार दिए जाएंगे,
• प्रथम पुरस्कार: ₹20,000
• द्वितीय पुरस्कार: ₹15,000
• तृतीय पुरस्कार: ₹10,000
इसके अलावा, दोनों आयु वर्गों के 10–10 प्रतिभागियों को ₹2,000 का सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा, प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा.
आवश्यक सामग्री और सुविधाएं
केनवास का आकार 24” x 30” निर्धारित किया गया है, संस्थान द्वारा केनवास, स्टैंड (ईजल), रंग, पैलेट, पेंसिल, इरेज़र, नैपकिन और डिस्पोजेबल ग्लास उपलब्ध कराए जाएंगे, प्रतिभागियों को अपने ब्रश और अन्य आवश्यक पेंटिंग सामग्री स्वयं लानी होगी.
पंजीयन और पात्रता शर्तें
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागी का
• छत्तीसगढ़ का मूल निवासी
• अनुसूचित जनजाति वर्ग से होना अनिवार्य है,
पंजीयन 31 जनवरी 2026 तक गूगल शीट के माध्यम से किया जा सकता है, आयु की गणना 1 जनवरी 2026 के आधार पर होगी.
आवश्यक दस्तावेज
प्रतिभागियों को पंजीयन के समय निम्न दस्तावेज अपलोड करना अनिवार्य होगा,
• 2 पासपोर्ट साइज फोटो
• जाति प्रमाण पत्र
• आधार कार्ड या अन्य पहचान पत्र
• जन्मतिथि प्रमाण हेतु शैक्षणिक अभिलेख या जन्म प्रमाण पत्र
केनवास के पीछे प्रतिभागी को पूरा नाम, पिता का नाम, ग्राम, विकासखंड, जिला और मोबाइल नंबर लिखना अनिवार्य होगा.
भोजन, आवास और यात्रा भत्ता
प्रतियोगिता के दौरान सभी प्रतिभागियों के लिए भोजन की व्यवस्था संस्थान द्वारा की जाएगी, रायपुर के बाहर से आने वाले प्रतिभागियों के लिए आवासीय सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी, शासन द्वारा निर्धारित दरों के अनुसार यात्रा भत्ता का भुगतान किया जाएगा.
निर्णायक मंडल की संरचना
निर्णायक मंडल में
• सरगुजा संभाग
• बस्तर संभाग
• दुर्ग–रायपुर संभाग
से एक-एक सदस्य तथा
• इंदिरा कला एवं संगीत विश्वविद्यालय, खैरागढ़ से एक सदस्य शामिल होंगे, निर्णायक मंडल के सभी सदस्य जनजातीय समुदाय से होंगे.
पंजीयन लिंक और संपर्क
इच्छुक प्रतिभागी नीचे दिए गए गूगल लिंक के माध्यम से पंजीयन कर सकते हैं,
https://tinyurl.com/Painting-Panjiyan-Form
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें—
श्रीमती रमा उईके (सहायक संचालक): 93016-55487
सुश्री पार्वती जगत (सहायक संचालक): 78059-82502
यह भी पढ़ें : CG News: नया रायपुर SIHM में 2026 सत्र के लिए प्रवेश शुरू
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










