CG News: पंचायत प्रतिनिधियों का अध्ययन भ्रमण, मुख्यमंत्री निवास से दल को किया गया रवाना

CG News: पंचायत प्रतिनिधियों का अध्ययन भ्रमण, मुख्यमंत्री निवास से दल को किया गया रवाना

CG News: पंचायत प्रतिनिधियों का अध्ययन भ्रमण, मुख्यमंत्री निवास से दल को किया गया रवाना

CG News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज मुख्यमंत्री निवास से बस्तर संभाग के जिला पंचायतों के निर्वाचित प्रतिनिधियों के दल को प्रशिक्षण सह अध्ययन भ्रमण के लिए रवाना किया, मुख्यमंत्री ने दो बसों को हरी झंडी दिखाकर दल को शुभकामनाओं के साथ यात्रा पर भेजा.

अन्य राज्यों की बेस्ट प्रैक्टिस से मिलेगा लाभ

इस अवसर पर मुख्यमंत्री साय ने कहा कि, इस अध्ययन भ्रमण के माध्यम से पंचायत प्रतिनिधियों को अन्य राज्यों की बेहतर कार्यप्रणालियों (बेस्ट प्रैक्टिसेज) की जानकारी मिलेगी, इसका सीधा लाभ छत्तीसगढ़ के ग्रामीण विकास और पंचायत व्यवस्था को मिलेगा.

बहुउद्देशीय रहेगा अध्ययन भ्रमण

मुख्यमंत्री ने बताया कि, यह यात्रा केवल प्रशिक्षण तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें संवाद, विचार-विमर्श, नवाचारों का आदान-प्रदान, पंचायत प्रतिनिधियों के दायित्वों और ग्रामीण विकास से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों पर चर्चा की जाएगी,साथ ही सांस्कृतिक आदान-प्रदान भी इस भ्रमण का अहम हिस्सा रहेगा.

बस्तर की पहचान साझा करने का आह्वान

मुख्यमंत्री साय ने पंचायत प्रतिनिधियों से कहा कि, वे अन्य राज्यों के प्रतिनिधियों के साथ छत्तीसगढ़ और विशेष रूप से बस्तर की संस्कृति, पर्यटन, जनकल्याणकारी योजनाओं, सुशासन और पारदर्शी शासन व्यवस्था की जानकारी भी साझा करें.

उपमुख्यमंत्री का संदेश

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने भी पंचायत प्रतिनिधियों को अध्ययन भ्रमण के लिए शुभकामनाएँ दीं, उन्होंने कहा कि, इस तरह की एक्सपोज़र विज़िट से राज्य की पंचायत राज व्यवस्था और अधिक सशक्त, प्रगतिशील और विकासोन्मुख बनेगी.

18 से 23 जनवरी तक चलेगा भ्रमण

भारत सरकार के पंचायती राज मंत्रालय द्वारा संचालित राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत यह अध्ययन भ्रमण आयोजित किया जा रहा है,
इसके अंतर्गत बस्तर संभाग के जिला पंचायत प्रतिनिधियों को 18 से 23 जनवरी 2025 तक महाराष्ट्र भेजा जा रहा है, प्रथम चरण में 60 पंचायत प्रतिनिधि और नोडल अधिकारी इस भ्रमण में शामिल हैं.

उत्कृष्ट पंचायतों का भी होगा दौरा

इस दौरान प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण सत्रों के साथ-साथ महाराष्ट्र की उत्कृष्ट पंचायतों का भी भ्रमण कराया जाएगा, आगामी चरणों में राज्य के सभी संभागों के जिला पंचायत प्रतिनिधियों को क्रमबद्ध तरीके से ऐसे अध्ययन भ्रमण पर भेजने की योजना है.

जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की मौजूदगी

इस अवसर पर विधायक लता उसेंडी, विधायक मोतीलाल साहू, छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अध्यक्ष नीलू शर्मा, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की संचालक प्रियंका महोबिया सहित विभागीय वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें : CG News: जनजातीय जीवनशैली पर राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता, 150 जनजातीय कलाकारों को मिलेगा मंच

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें