CG News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने स्वर्गीय श्याम सुंदर अग्रवाल को दी भावभीनी श्रद्धांजलि
CG News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज राजधानी रायपुर के खम्हारडीह (ऐश्वर्या विंड मिल) स्थित पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल के निवास पहुंचे, यहां उन्होंने स्वर्गीय श्याम सुंदर अग्रवाल की पगड़ी रस्म एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भाग लिया और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.
परिजनों के प्रति व्यक्त की संवेदना
मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी और इस कठिन समय में धैर्य बनाए रखने का संबल प्रदान किया,उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को शांति और परिवार को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान हो.
समाजसेवा के प्रति समर्पित व्यक्तित्व
इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि, स्वर्गीय श्याम सुंदर अग्रवाल समाजसेवा और मानवीय मूल्यों के प्रति समर्पित व्यक्ति थे,
उनका निधन समाज के लिए अपूरणीय क्षति है, जिसकी भरपाई संभव नहीं है.
जनप्रतिनिधियों की रही उपस्थिति
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, विधायक राजेश मूणत, विधायक संपत अग्रवाल, छगन मुंदड़ा, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.
यह भी पढ़ें : CG News: पंचायत प्रतिनिधियों का अध्ययन भ्रमण, मुख्यमंत्री निवास से दल को किया गया रवाना
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










