CG News: सूरजपुर के करमा महोत्सव में शामिल हुए मुख्यमंत्री साय, जनजातीय संस्कृति के बीच विकास घोषणाएं

CG News: सूरजपुर के करमा महोत्सव में शामिल हुए मुख्यमंत्री साय, जनजातीय संस्कृति के बीच विकास घोषणाएं

CG News: सूरजपुर के करमा महोत्सव में शामिल हुए मुख्यमंत्री साय, जनजातीय संस्कृति के बीच विकास घोषणाएं

CG News: सूरजपुर जिले के ग्राम चुनगुड़ी में आयोजित करमा नृत्य प्रतियोगिता और महोत्सव में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए, मांदर की गूंज और घुंघरुओं की झंकार के साथ पूरा क्षेत्र करमा नृत्य की लय में सराबोर नजर आया, पारंपरिक वेशभूषा में सजे लोक कलाकारों ने रंगारंग प्रस्तुतियों से माहौल को उत्सवमय बना दिया.

33 करमा दलों की सामूहिक प्रस्तुति

करमा नृत्य प्रतियोगिता में 33 करमा दलों के सैकड़ों लोक कलाकारों ने सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया, जनजातीय संस्कृति की झलक दिखाती इन प्रस्तुतियों को दर्शकों ने खूब सराहा, कार्यक्रम में आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में ग्रामीण और दर्शक पहुंचे.

Surajpur Karma Festival: CM Vishnu Deo Sai said Highlights Chhattisgarh  Culture

लोक परंपराओं का जीवंत उत्सव

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि, करमा पर्व प्रकृति, सामूहिकता और आनंद का प्रतीक है, यह छत्तीसगढ़ की समृद्ध जनजातीय संस्कृति की पहचान है और ऐसे आयोजन नई पीढ़ी को अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जोड़ने का मजबूत माध्यम हैं.

मिनी स्टेडियम और नगर विकास की घोषणा

मुख्यमंत्री ने चुनगुड़ी (खोखापारा) स्थित स्कूल मैदान को मिनी स्टेडियम के रूप में विकसित करने की घोषणा की, इसके साथ ही नगर पंचायत भटगांव के विकास के लिए 1 करोड़ रुपये देने की भी घोषणा की गई, उन्होंने कहा कि, सरकार क्षेत्र के समग्र विकास के लिए लगातार प्रयासरत है.

महिला एवं बाल विकास मंत्री का बयान

महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ तेज़ी से विकास की दिशा में आगे बढ़ रहा है, उन्होंने बताया कि, जिले को करोड़ों रुपये के विकास कार्यों की सौगात मिली है, जिससे आम जनता को प्रत्यक्ष लाभ होगा.

172 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सूरजपुर जिले के लिए कुल 172.51 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की घोषणा की, इसमें 55 करोड़ रुपये के कार्यों का लोकार्पण और 117.97 करोड़ रुपये के कार्यों का भूमिपूजन शामिल है,
इन परियोजनाओं से अधोसंरचना, शिक्षा और बुनियादी सुविधाओं को मजबूती मिलेगी.

योजनाओं के स्टॉल का किया निरीक्षण

कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों की योजनाओं से जुड़े स्टॉल लगाए गए थे, मुख्यमंत्री ने सभी स्टॉलों का निरीक्षण किया और हितग्राहियों से संवाद कर उन्हें योजनाओं का लाभ प्रदान किया.

नक्सलवाद पर मुख्यमंत्री का बयान

कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने दोहराया कि, 31 मार्च तक प्रदेश से नक्सलवाद समाप्त कर दिया जाएगा, उन्होंने कहा कि, बस्तर क्षेत्र लंबे समय तक विकास से वंचित रहा, लेकिन अब वहां तेज़ी से विकास कार्य हो रहे हैं और केंद्र व राज्य सरकार का संकल्प पूरा होगा.

जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की मौजूदगी

महोत्सव में प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मरावी, वन विकास निगम अध्यक्ष रामसेवक पैकरा, जिला पंचायत अध्यक्ष चंद्रमणि पैकरा, सांसद चिंतामणि महाराज सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे, इसके अलावा सरगुजा आईजी दीपक झा, कलेक्टर एस. जयवर्धन, एसपी प्रशांत ठाकुर समेत बड़ी संख्या में अधिकारी और नागरिक मौजूद थे.

यह भी पढ़ें : CG News: प्रदेश के सभी मंदिरों का बनेगा रिपोर्ट कार्ड, धार्मिक पर्यटनों का होगा विकास

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें