Rewa News: रीवा EWS सत्यापन में रिश्वत लेते कंप्यूटर ऑपरेटर गिरफ्तार
Rewa News: रीवा जिले की गुढ़ तहसील में EWS प्रमाण पत्र सत्यापन के बदले रिश्वत मांगने का मामला उजागर हुआ है। EOW रीवा ने कंप्यूटर ऑपरेटर भगवानदीन चौरसिया को 10 हजार रुपए लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपी पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।
EWS सत्यापन के नाम पर रिश्वत की मांग
रीवा जिले के गुढ़ तहसील कार्यालय में रिश्वतखोरी का गंभीर मामला सामने आया है। आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) रीवा की टीम ने सोमवार को तहसील गुढ़ में पदस्थ कंप्यूटर ऑपरेटर भगवानदीन चौरसिया को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपी EWS प्रमाण पत्र के सत्यापन की प्रक्रिया को जानबूझकर लंबित रखकर फरियादी से पैसे की मांग कर रहा था।

शिकायत के बाद EOW की ट्रैप कार्रवाई
फरियादी गोलूज मणि त्रिपाठी निवासी ग्राम नरहवा, तहसील गुढ़ ने EOW रीवा में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी के EWS प्रमाण पत्र के सत्यापन के लिए अक्टूबर 2024 में आवेदन किया गया था। इसके बावजूद कंप्यूटर ऑपरेटर लगातार टालमटोल कर रहा था और 10 हजार रुपए की मांग कर रहा था। शिकायत की पुष्टि के बाद EOW ने ट्रैप योजना बनाई।
10 हजार लेते ही दबोचा गया आरोपी
19 जनवरी 2026 को फरियादी को तहसील कार्यालय गुढ़ बुलाया गया। जैसे ही आरोपी ने 10 हजार रुपए की रिश्वत ली, EOW टीम ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई में निरीक्षक प्रियंका पाठक, निरीक्षक हरीश त्रिपाठी सहित EOW के कई अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़े: Jabalpur News: जबलपुर में AI वीडियो वायरल करने वाले छात्र ने मांगी माफी
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










