Rewa News: रीवा न्यायालय में सुविधाओं को लेकर वकीलों का उग्र प्रदर्शन
Rewa News: रीवा के नवीन न्यायालय परिसर में मूलभूत सुविधाओं की कमी को लेकर अधिवक्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। पार्किंग, चेंबर और कैंटीन की मांग पर वकील अड़े रहे, जिससे न्यायिक कामकाज प्रभावित हुआ और पक्षकारों को परेशानी उठानी पड़ी।
मूलभूत सुविधाओं की कमी पर भड़के अधिवक्ता
रीवा के नवीन न्यायालय परिसर में सोमवार को अधिवक्ताओं ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की। पार्किंग व्यवस्था, चेंबर आवंटन, पेयजल, शौचालय और कैंटीन जैसी बुनियादी सुविधाओं के अभाव से नाराज वकीलों ने न्यायालय का कामकाज ठप कर दिया। प्रदर्शन के कारण पेशी पर आए पक्षकारों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। अधिवक्ताओं का कहना है कि वे बीते चार महीनों से इन समस्याओं को लगातार उठा रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस समाधान नहीं किया गया।
प्रधान न्यायाधीश को बुलाने पर अड़े वकील
प्रदर्शन कर रहे अधिवक्ताओं की प्रमुख मांग थी कि उनकी समस्याएं सुनने के लिए स्वयं प्रधान न्यायाधीश मौके पर आएं। प्रधान न्यायाधीश की ओर से उनके प्रतिनिधि ने वकीलों को समझाइश दी और समस्याओं के समाधान का आश्वासन भी दिया, लेकिन अधिवक्ता इससे संतुष्ट नहीं हुए। उनका कहना था कि जब तक शीर्ष स्तर पर उनकी बात नहीं सुनी जाएगी, आंदोलन जारी रहेगा। पार्किंग को लेकर रोजाना विवाद की स्थिति बनने का भी आरोप लगाया गया।
उग्र आंदोलन की चेतावनी
प्रदर्शन के दौरान स्थिति उस समय तनावपूर्ण हो गई जब अधिवक्ताओं ने थाना प्रभारी को धक्का देकर बाहर कर दिया। इससे कोर्ट परिसर में कुछ देर अव्यवस्था का माहौल बना रहा। सीएसपी राजीव पाठक ने बताया कि पार्किंग को लेकर कहासुनी के बाद स्थिति बिगड़ी, जिसे संभालने का प्रयास किया गया। अधिवक्ताओं ने चेतावनी दी है कि मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन और उग्र किया जाएगा।
यह भी पढ़े: Rewa News: रीवा में हड्डियों से भरा ट्रक पकड़ा, पुलिस ने शुरू की जांच
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










