MP News: शहडोल मेडिकल कॉलेज का पहला दीक्षांत, 100 नए डॉक्टरों को मिली डिग्री

MP News: शहडोल मेडिकल कॉलेज का पहला दीक्षांत, 100 नए डॉक्टरों को मिली डिग्री

MP News: शहडोल मेडिकल कॉलेज का पहला दीक्षांत, 100 नए डॉक्टरों को मिली डिग्री

MP News: शहडोल के बिरसा मुंडा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के एमबीबीएस प्रथम बैच (2019) का दीक्षांत समारोह निजी होटल में आयोजित हुआ। इसमें 100 नवस्नातक डॉक्टरों को डिग्री प्रदान की गई। अतिथियों ने सेवा, संवेदनशीलता और ईमानदारी से चिकित्सा कर्तव्य निभाने का संदेश दिया।

ऐतिहासिक दीक्षांत समारोह

शहडोल के बिरसा मुंडा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के एमबीबीएस प्रथम बैच (वर्ष 2019) का दीक्षांत समारोह सोमवार शाम एक निजी होटल में गरिमामय वातावरण में आयोजित किया गया। यह समारोह शहडोल संभाग के मेडिकल कॉलेज के इतिहास में पहला दीक्षांत कार्यक्रम रहा। इस अवसर पर कुल 100 नवस्नातक डॉक्टरों को एमबीबीएस उत्तीर्ण करने पर डिग्री एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम में नवस्नातक डॉक्टरों के साथ उनके अभिभावक और महाविद्यालय के वरिष्ठ फैकल्टी सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

Shahdol Medical College Convocation: 100 Doctors Awarded Degree |  Commissioner Guest

अतिथियों का प्रेरक संबोधन

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि शहडोल संभाग की आयुक्त सुरभि गुप्ता रहीं। उन्होंने नव-उत्तीर्ण चिकित्सकों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि डॉक्टरों की समाज में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने ईमानदारी, संवेदनशीलता, सहनशीलता और सेवा भाव के साथ कर्तव्यों के निर्वहन पर जोर दिया। समारोह की अध्यक्षता डीन डॉ. गिरिश बी. रामटेके ने की। उन्होंने सहानुभूति, प्रतिबद्धता और रोगी-केंद्रित दृष्टिकोण को सफल चिकित्सक बनने की कुंजी बताया।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और संकल्प

समारोह में मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. नागेंद्र सिंह सहित अनेक वरिष्ठ चिकित्सक और शिक्षक उपस्थित रहे। विद्यार्थियों ने अपनी शैक्षणिक यात्रा की स्मृतियां साझा कीं और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। अंत में राष्ट्र सेवा और चिकित्सा सेवा के प्रति संकल्प के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

यह भी पढ़े: Mauganj News: मऊगंज में बच्चे को बचाने की कोशिश पड़ी भारी, भीड़ ने पीटा 108 एंबुलेंस चालक को

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें