CG News: राज्य निर्वाचन आयोग ने तेज की निकाय चुनाव 2026 की तैयारियां, अधिकारियों को समय-सीमा में सभी प्रक्रियाएं पूरी करने के निर्देश
CG News: छत्तीसगढ़ में नगरपालिका और त्रिस्तरीय पंचायतों के आम एवं उप निर्वाचन 2026 की तैयारियां औपचारिक रूप से शुरू हो गई हैं, राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह की अध्यक्षता में नवा रायपुर स्थित आयोग कार्यालय में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई, बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि, सभी आवश्यक कार्यवाहियां तय समय-सीमा में पूर्ण की जाएं, ताकि लोकतंत्र की मजबूती सुनिश्चित हो सके.
बैठक में शामिल वरिष्ठ अधिकारी
इस बैठक में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के सचिव बसवराजू एस., संचालक रिमिजियुस एक्का, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की संचालक श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया, राज्य निर्वाचन आयोग की सचिव श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.

नगरीय निकायों में रिक्त पदों की स्थिति
बैठक में जानकारी दी गई कि, वर्तमान में नगरीय निकायों में नगरपालिका अध्यक्ष के 2 पद, पार्षद के 15 पद रिक्त हैं, साथ ही राज्य की चार नवगठित नगर पंचायतों – घुमका, बम्हनीडीह, शिवनंदनपुर और पलारी में अध्यक्ष के 4 पद,पार्षदों के कुल 60 पदों पर पहली बार निर्वाचन कराए जाएंगे.
त्रिस्तरीय पंचायतों में 1043 पदों पर चुनाव
त्रिस्तरीय पंचायत व्यवस्था के अंतर्गत,
• जनपद पंचायत सदस्य – 5 पद
• सरपंच – 73 पद
• पंच – 965 पद
इस प्रकार कुल 1043 पदों पर आम और उप निर्वाचन प्रस्तावित हैं.

नवगठित नगर पंचायतों में परिसीमन और आरक्षण
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने नगर पंचायत तमनार (रायगढ़) और नगर पंचायत बड़ी करेली (धमतरी) में वार्ड परिसीमन और आरक्षण की प्रक्रिया शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए, आयोग का कहना है कि, इन चुनावों के माध्यम से शहरी और ग्रामीण स्तर पर निर्णय प्रक्रिया को मजबूती मिलेगी और विकास कार्यों को नई दिशा प्राप्त होगी.
नई मतदाता सूची के आधार पर होंगे चुनाव
आयोग ने स्पष्ट किया कि, SIR (विशेष गहन पुनरीक्षण) प्रक्रिया पूर्ण होते ही अद्यतन मतदाता सूची तैयार की जाएगी, इस नई मतदाता सूची के आधार पर ही स्थानीय निकायों के आम और उप निर्वाचन संपन्न होंगे, ताकि मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो.
यह भी पढ़ें : CG News: गरियाबंद में नक्सल गतिविधियों को बड़ा झटका, 9 नक्सलियों का सामूहिक आत्मसमर्पण
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










