CG News: बस्तर में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी भर्ती, कोरोना वॉरियर्स को मिलेगी प्राथमिकता

CG News: बस्तर में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी भर्ती, कोरोना वॉरियर्स को मिलेगी प्राथमिकता

CG News: बस्तर में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी भर्ती, कोरोना वॉरियर्स को मिलेगी प्राथमिकता

CG News: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में स्वास्थ्य विभाग ने 525 पदों पर सीधी भर्ती निकाली है, यह भर्ती संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं द्वारा तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के पदों के लिए की जा रही है,
इन पदों में शामिल हैं,
• स्टाफ नर्स
• ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (पुरुष एवं महिला)
• वार्ड बॉय
• वार्ड आया

कोरोना काल में सेवाओं देने वालों को विशेष प्राथमिकता

बस्तर जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) ने बताया कि, कोरोना महामारी के दौरान सेवा देने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को चयन प्रक्रिया में विशेष प्राथमिकता दी जाएगी, इसके तहत जिन अस्थायी कर्मचारियों ने कोविड काल में शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में लगातार कम से कम 6 माह सेवा दी, उन्हें बोनस अंक मिलेंगे.

Recruitment for Community Health Officer, Staff Nurse

अनुभव प्रमाण पत्र अनिवार्य

बोनस अंक का लाभ पाने के लिए अभ्यर्थियों को अनुभव प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है, यह प्रमाण पत्र उसी जिले के सीएमएचओ कार्यालय से बनवाना होगा, जहां अभ्यर्थी ने कोविड काल में सेवा दी थी, अनुभव प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करते समय निम्नलिखित दस्तावेज़ साक्ष्य के रूप में जमा करने होंगे,
• कार्यादेश
• जॉइनिंग रिपोर्ट
• वेतन संबंधी दस्तावेज
बिना पूर्ण दस्तावेज़ों के आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.

दस्तावेज जमा करने की अंतिम तिथि

अभ्यर्थियों को अपने अनुभव प्रमाण पत्र 29 जनवरी 2026 तक संबंधित सीएमएचओ कार्यालय में जमा करने होंगे, दस्तावेज़ केवल स्पीड पोस्ट के माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे, व्यक्तिगत रूप से जमा करने की अनुमति नहीं होगी.

Chhattisgarh में सरकारी नौकरी का मौका... चिकित्सा शिक्षा विभाग में 125  सहायक प्राध्यापक पदों पर होगी

दस्तावेज सत्यापन और मेरिट सूची

• दस्तावेजों का सत्यापन 30 जनवरी से 8 फरवरी 2026 तक किया जाएगा,
• 10 फरवरी से 18 फरवरी 2026 के बीच प्राविधिक मेरिट सूची जारी की जाएगी,
• यदि किसी अभ्यर्थी को मेरिट सूची पर आपत्ति हो, तो वे 19 फरवरी से 24 फरवरी 2026 के बीच अपना दावा दर्ज कर सकते हैं.

अंतिम चयन सूची

सभी आपत्तियों के निराकरण के बाद अंतिम चयन सूची 10 मार्च 2026 को स्वास्थ्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी, स्वास्थ्य विभाग ने सभी पात्र अभ्यर्थियों से अपील की है कि, वे अंतिम तिथि का इंतजार न करें और समय रहते अपने सभी आवश्यक दस्तावेज जमा कर दें.

यह भी पढ़ें : CG News: राज्य निर्वाचन आयोग ने तेज की निकाय चुनाव 2026 की तैयारियां, अधिकारियों को समय-सीमा में सभी प्रक्रियाएं पूरी करने के निर्देश

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें