Rewa News: रीवा में मानवता शर्मसार, सौतेले पिता पर बेटी बेचने का आरोप
Rewa News: रीवा में एक सौतेले पिता पर 18 वर्षीय बेटी के अपहरण और उसे बेचने का गंभीर आरोप लगा है। पीड़ित मां का दावा है कि आरोपी पहले भी एक बेटी को बेच चुका है। 18 दिन बाद भी बेटी का सुराग नहीं, पुलिस जांच शुरू।
बेटी के अपहरण का सनसनीखेज आरोप
रीवा जिले से मानव तस्करी से जुड़ा एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक बेबस मां ने अपने सौतेले पति पर आरोप लगाया है कि उसने उसकी 18 वर्षीय बेटी का अपहरण कर उसे बेच दिया। महिला के अनुसार, 3 जनवरी की देर रात आरोपी उसकी बेटी को डराकर घर से ले गया। इसके बाद से दोनों का कोई पता नहीं चल सका है। मां को आशंका है कि उसकी बेटी को किसी अजनबी को सौंप दिया गया है।
.webp)
पहले भी बेटी बेचने का दावा
पीड़ित महिला ने मीडिया के सामने रोते हुए बताया कि उसके पहले पति की मृत्यु के बाद उसने दूसरी शादी की थी। दोनों की पहली शादियों से कुल पांच बेटियां हैं। महिला का आरोप है कि करीब पांच साल पहले भी आरोपी ने उसकी एक बेटी को बेच दिया था, लेकिन उस समय डर और मजबूरी के कारण वह चुप रही। अब वही घटना दूसरी बेटी के साथ दोहराई गई है। 18 दिन बीत जाने के बाद भी मां को नहीं पता कि उसकी बेटी कहां है और किस हालत में है।
पुलिस अफसरों ने दिए जांच के आदेश
महिला का आरोप है कि जब वह गढ़ थाने में शिकायत लेकर पहुंची, तो पुलिस ने उसकी बात सुनने के बजाय उसे वहां से भगा दिया। निराश महिला अब एसपी कार्यालय और थाने के चक्कर काट रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने थाना प्रभारी को तत्काल जांच और कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी और जल्द ही आरोपी व लड़की का पता लगाया जाएगा।
यह भी पढ़े: Rewa News: रीवा पंचायतों में हड़कंप, सख्ती के बाद लौटे 91 लाख
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










