Rewa News : बारिश और ओले ने किसानों की फिर बढ़ाई चिंता

Rewa News : बारिश और ओले ने किसानों की फिर बढ़ाई चिंता

Rewa News : रीवा के त्यौंथर सहित कई इलाकों में किसानों के लिए बारिश आफत बनी है,ओलावृष्टि से रबी की फसलो को भारी नुकसान हुआ है। बीती रात अचानक जोरदार बारिश के साथ बड़े-बड़े ओले गिरे हैं. जिससे किसानों के खेत में खड़ी फसल खराब हो गयी है तेज बारिश और ओलावृष्टि से चना,अरहर, सरसों और गेंहू जैसी कई अन्य फूलदार फसल को भारी नुकसान हुआ है।

किसानों का कहना है कि वह अपनी सारी रकम लगाकर फसल तैयार कर रहे थे लेकिन तेज बारिश और ओलावृष्टि ने उनकी सारी मेहनत पर पानी फेर दिया है। त्योंथर तहसील के मलपार ,महुली, तुर्कागोदर सहित ज्यादातर गांवो में रात और सुबह ओले गिरने के साथ बारिश शुरू हुई है।

ओले गिरने के साथ किसानों के चेहरे पर मायूसी छा गई क्योंकि ओले गिरने के साथ चना, मसूर, सरसो, आरसी सहित आलू सब्जियों में इसका सीधा असर दिखने लगा.वही किसानों ने मुख्यमंत्री से सर्वे करा कर मुआवजा राशि देने की मांग की है।

जिले में पहले हुई ओलावृष्टि का मुआवजा ना मिलने का मामला किसानों के द्वार पहले भी उठाया जा चूका है। पहले हुई ओलावृष्टि में रीवा जिले में 607 गांव की फसल प्रभावित हुई थी लेकिन नुकसानी का आकलन 20% से ज्यादा नहीं दिखाया गया था ।

प्रभावित किसानों को मुआवजा की राशि भी नहीं मिल पाई थी जिले में नौ तहसीलों पर इसका प्रभाव पड़ा था खरीफ सीजन की फसलों को बाढ़, बारिश और सूखा ने पहले ही नुकसान पहुंचाया था. रबी फसलों में किसानों को अच्छी कमाई की उम्मीद थी।

इस बार देश में रिकॉर्ड तोड़ गेहूं की बुवाई भी की गई है. किसानों की कोशिश थी कि खेतों में गेहूं की बंपर पैदावार से अच्छी कमाई हो जाए. लेकिन पिछले कुछ दिनों से बदले मौसम ने किसानों के अरमानों पर पानी फेरना शुरू कर दिया है।

राज्यों के कई इलाकों में बहुत तेज बारिश दर्ज की गई. उधर, मौसम विभाग का कहना है कि अभी एक दो दिन और बारिश हो सकती है. ऐसे में किसानो पर अनाज का संकट गहरा सकता है।

रीवा कृषि विभाग के बृजेश तिवारी ने बताया कि गेहूं और जो की फसलों में जहां ओलावृष्टि कम हुई है वहां काफी फायदा होगा लेकिन चना मसूर की फलीदार फसलों में ओलावृष्टि से नुकसान भी होगा लेकिन जिले में कहां ओलावृष्टि से कहां कितना नुकसान हुआ है यह सर्वे के बाद ही पता चल पाएगा ।

इसे भी पढ़े : Rewa News: खुले आम बिक रही शराब, सड़क चौराहे बन रहे शराबियों के अड्डे

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें