Rewa News: अगर आप भी करने वाले हैं रेल यात्रा तो हो जाएं सावधान !
Rewa News : रीवा रेलवे स्टेशन से सफ़र करने वाले यात्रीगण कृपया ध्यान दे यह खबर ख़ास आपके लिए है क्यों की रीवा से चलने वाली कुछ महत्वपूर्ण ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है ।
रीवा से बिलासपुर व चिरमिरी को जाने वाली यात्री ट्रेन आगामी 18 फरवरी से पुनः रद्द रहेगी रीवा स्टेशन से चलने वाली इन दोनों यात्री ट्रेन का संचालन 18 से 26 फरवरी तक नहीं होगा ।
रीवा में चलने वाली चार ट्रेने अकसर रेलवे द्वारा किसी ना किसी कारण निरस्त कर दी जाती है असमय ट्रेनों के निरस्त होने से विन्ध्य के यात्रियों को काफी समस्याए होती है ।
आपको बता दे रेलवे के द्वारा बिलासपुर मंडल में निर्माण कार्य के चलते रीवा बिलासपुर वा रीवा चिरमिरी एक्सप्रेस 8 वा 3 दिनों के लिए निरस्त रहेंगी 18 से 25फरवरी तक रीवा बिलासपुर एक्सप्रेस 19 से 26 फरवरी तक रीवा चिरमिरी एक्सप्रेस 21 से 23 फरवरी तक और चिरमिरी रीवा एक्सप्रेस 22 से 24 फरवरी तक नहीं चलेंगी ।
Rewa News: वही आपको बता दें की सतना से होकर गुजरने वाली दो ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है जिसमें ट्रेन संख्या 15231 बरौनी गोंदिया एक्सप्रेस 18 से 23 फरवरी तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलकर अपने निर्धारित मार्ग की बजाय परिवर्तित मार्ग बाया कटनी जबलपुर कछपुरा नैनपुर होते हुए गंतव्य को जाएगी।
ट्रेन 15232 गोंदिया बरौनी एक्सप्रेस भी 19 से 24 फरवरी तक परिवर्तित मार्ग बाय नैनपुर कछपुरा जबलपुर कटनी होते हुए चलेगी वही निर्माण कार्य पूर्ण होते ही सभी ट्रेन पुनः अपने निर्धारित समय पर चलेगी ।
तकनीकी वजहों से कटनी-बिलासपुर (Katni-Bilaspur) के बीच पश्चिम-मध्य रेल से चलने और गुजरने वाली 20 ट्रेनों को 19 से 27 फरवरी 2024 के बीच निरस्त कर दिया गया है. इसके अलावा दो रेलगाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा ।
पश्चिम मध्य रेल सीपीआरओ हर्षित श्रीवास्तव के मुताबिक रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास के कार्यों को शीघ्र पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें : Rewa News : बारिश और ओले ने किसानों की फिर बढ़ाई चिंता
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |